Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Share this…

केंद्र सरकार वर्ष 2024 में एक नया कानून लायी है जिसके तहत अगर किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड पर ज्यादा सिम कार्ड चल रहे है तो उस व्यक्ति को ३ साल की जेल और 2 लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है| इसलिए अब आपको सीमित संख्या में सिम कार्ड रखने होंगे| आधार कार्ड पर कितनी सिम ले सकते हैं?

तो नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? आज इस ब्लॉग में आपको हम बताएँगे की आप 1 आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड खरीद सकते हैं| यह जानकारी आप सभी को पता भी होना चाहिए कहीं जीवन में ये कभी आपको भारी न पड़ जाए|

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की भारत सरकार के Department ऑफ़ Telecommunication ने वर्ष 2024 में एक नया कानून पारित किया है जिसके तहत आप 1 आधार कार्ड केवल अधिकतम 9 सिम कार्ड चला सकते हैं| अगर आप जम्मू कश्मीर और असम राज्य से है तब आपको केवल 6 सिम कार्ड १ आधार से चलने की अनुमति है|

अब आपको ये भी पता होना चाहिए की आपके आधार कार्ड से कही कोई ऐसी सिम कार्ड तो Activate नहीं है जिसके बारे में आपको पता ही न हो और उस सिम कार्ड से अगर किसी ने कोई अपराध भी कर दिया तो आप फंस जाएंगे|

कैसे जाने की कितने सिम कार्ड आपके नाम पर चल रहे हैं?

आपके आधार कार्ड पर जारी किए जाने वाले सिम कार्ड का पता लगाया जा सकता है। साथ ही अगर आपके नाम पर जारी सिम कार्ड से अवैध गतिविधि होती है, तो उसे ट्रैक करके बंद कराया जा सकता है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) की ओर से एक पोर्टल बनाया गया है, जिससे आपके आधार पर जारी फर्जी सिम कार्ड का पता लगाया जा सकता है।

कैसे जाने की कितने सिम कार्ड आपके नाम पर चल रहे हैं?

कैसे जाने की कितने सिम कार्ड आपके नाम पर चल रहे हैं?


  • Whatsapp Delete Message Recover कैसे करें
    Share this… Whatsapp नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग में आपको Whatsapp Delete Message Recover कैसे करें? सिखाया जाएगा| कभी कभी हमारे लिए Whatsapp Delete Message Recover करना बहुत जरुरी हो जाता है| Whatsapp Delete Message Recover कैसे करें हर समय आप अपने फ़ोन को यूज़ नहीं कर रहे होते हैं… Read more: Whatsapp Delete Message Recover कैसे करें
Share this…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *