Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

संपूर्ण हिन्दी के टॉपिक वाइज प्रश्नों के PDF आप यहां जाकर प्राप्त कर सकते हैं।- Click Here

प्र. ‘गंभीर संकट में पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?  

(a) जान के लाले पड़ना           (b) जूतियां में डाल बांटना

(c) झोली भरना                     (d) ठन ठन गोपाल

उत्तर- (a)

जूतियों में दाल बांटना-  लड़ाई झगड़ा करना

झोली भरना-  अपेक्षा से अधिक देना

ठन ठन गोपाल-  निर्धन व्यक्ति

प्र. निम्न वाक्य के रिक्त स्थान को सही मुहावरे से भरे- मंत्री बनने के बाद मोहन का दिमाग—- गया है ?  (Sub Inspector- 2016)

(a) आसमान से उतर            (b) आसमान पर चढ़

(c) आसमान से गिर             (d) आकाश में सवार

उत्तर- (b)

चोली दामन का साथ-  घनिष्ठ संबंध

जंगल में मंगल होना-  उजाड़ में चहल-पहल होना

जलती आग में कूदना-  विपत्ति में पड़ना

प्र. ‘सदा के लिए त्याग देना’ के लिए सही मुहावरा है ?  

(a) दूज का चांद होना            (b) तुर्की बोलना

(c) तिलांजलि देना                (d) थाली का बैंगन

उत्तर- (c)

तुर्की बोलना-  जैसे को तैसा

थाली का बैंगन-  सिद्धांत रहित व्यक्ति

दूज का चांद होना-  मुश्किल से दिखाई देना

प्र. ‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरे का सही अर्थ है?   

(a) अपमान सहन करना            (b) बहुत बड़ा अंतर

(c) बहुत परेशान होना              (d) अनायास लाभ होना

उत्तर- (c)

छप्पर फाड़ कर देना-  अनायास लाभ होना

जमीन आसमान का फर्क-  बहुत बड़ा अंतर

जहर का घूंट पीना-  अपमान सहन करना

प्र. ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?  (Sub Inspector- 2016)

(a) बटेर पक्षी को पकड़ना           

(b) बटेर पक्षी को आजाद करना

(c) अंधे को कुछ भी प्राप्त न होना           

(d) अयोग्य व्यक्ति को अनायास अच्छी वस्तु प्राप्त हो जाना

उत्तर- (d)

अंधेरे घर का उजाला-  होनहार पुत्र जिस पर आशाएं टिकी हों  

अंधे के आगे रोना-  निर्दयी के सामने व्यर्थ दुख प्रकट करना

आंतड़ियां कुलबुलाना-  बहुत भूख लगना

प्र. ‘टेढ़ी उंगली से घी निकालना’ मुहावरे का अर्थ है ?  

(a) छिपकर षड्यंत्र रचना           (b) शक्ति से कार्य सिद्ध करना

(c) कठिन परिश्रम                    (d) सब उपाय कर डालना

उत्तर- (b)

जमीन आसमान एक करना-  सब उपाय कर डालना

प्र. ‘अंडे का शहजादा’ मुहावरे का अर्थ है?  (Sub Engineer– 2020)

(a) अनुभवहीन व्यक्ति      (b) चालाक व्यक्ति

(c) कमजोर व्यक्ति           (d) अनुभवी व्यक्ति

उत्तर- (a)

चूना लगाना-  धोखा देना

चौदहवीं का चांद-  बहुत सुंदर

चैन की बंशी बजाना-  सुख से रहना

प्र. ‘छोटे मुंह बड़ी बात करना’ मुहावरे का अर्थ है ?   

(a) बेशर्म                     (b) बहुत परेशान करना

(c) निश्चिंत होना             (d) अपनी हैसियत से ज्यादा बात करना

उत्तर- (d)

छाती पर मूंग दलना-  बहुत परेशान करना

चिकना घड़ा होना-  बेशर्म

चादर तानकर सोना-  निश्चिंत होना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *