1. वनोन्मूलन के फलस्वरूप निम्नलिखित में से किस वायुमंडलीय गैसीय संगठन के स्तर में वृद्धि होती है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) ओजोन
(c) जल-वाष्प
(d) ऑक्सीजन
Ans.(a)
2.निम्नलिखित में से कौनसे पक्षी के नर व मादा दिखने में समान होते हैं?
(a) बुलबुल
(b) कोयल
(c) गौरैया
(d) मधुखोरा
Ans.(a)
3. प्राकृतिक संसाधन होते हैं-
(a) जल
(b) खनिज
(c) लकड़ी
(d) उपरोक्त सभी
Ansd.(d)
4. कीटभक्षी पादप जिस मृदा पर उगते हैं, उसमें कौनसा तत्व नहीं होता?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) सल्फर
(d) पोटैशियम
Ans.(a)
5. निम्नलिखित पौधों में से कौनसा ‘वृक्ष’ का उदाहरण है?
(a) बरगद
(b) गुलाब
(c) मेंहदी
(d) तुलसी
Ans.(a)
6. निम्नलिखित में से कौनसा पक्षी स्वयं के नीड़ का निर्माण करता
(a) कौआ
(b) कोयल
(c) गौरैया
(d) बुलबुल
Ans.(b)
8. काँटेनुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है?
(a) स्थलीय
(b) जलीय .
(c) उभयधर्मी
(d) मरुस्थलीय
Ans.d
9.निम्नलिखित में से कौन हमारे पर्यावरण के अपघटन के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) ठोस अवशिष्ट फेंकना
(b) वनोन्मूलन . .
(c) वनरोपण
(d) जीवाश्मी ईंधन का उपयोग
Ans.(c)
10.पत्तियों में हरे रंग की उपस्थिति निम्न में से किस कारण से है?
(a) ग्लूकोज
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरोफिल
(d) ऑक्सीजन
Ans.(c)
10.गोआ के दक्षिण का पश्चिमी घाट कहलाता है-
(a) मालाबार
(b) कोंकण
(c) कन्नड़
(d) उत्तरी सरकार
Ans.(a)
11. भारत में कहाँ सींगयुक्त गैंडा मिलता है-
(a) गुजरात
(b) असोम
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Ans.(b)
12. वन्य जीव संरक्षण पर निम्न में से कौनसा असरकारी संघ (NGO) समर्पित है?
(a) WWF for Nature, RG
(b) भारतीय वन्य जीव बोर्ड
(c) राष्ट्रीय वन्य जीवन क्रिया योजना
(d) उपरोक्त सभी
Ans.a
13.पौधे और जन्तु की संकटग्रस्त प्रजातियों को प्रदर्शित करने के लिए IUCN ने निम्न पुस्तक तैयार की है?
(a) श्वेत डाटा बुक
(b) रेड डाटा बुक
(c) नील डाटा बुक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
14. BISNOI सम्प्रदाय स्थापित किया गया था-
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) भजन लाल
(c) गुरु जम्बेश्वर
(d) जोधपुर के राजा
Ans.c
15. शान्त घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है, स्थित है-
(a) जम्मू-कश्मीर में
(b) तमिलनाडु में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) केरल में
Ans. (d)
16. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान है-
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) तमिलनाडु में
(d) सिक्किम में
Ans.(b)
17. चिपको आंदोलन के प्रणेता है-
(a) किरण बेदी
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) मेधा पाटेकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
18. प्रोजेक्ट टाइगर कब लागू हुआ?
(a) 2011
(b) 1970
(c) 1973
(d) 2007
Ans.(c)
19. सरीसृप के अंतर्गत निम्न में से कौन आता है-
(a) कछुआ
(b) अमीबा
(c) फर्न
(d) ह्वेल
Ans.(a)
20. अभयारण्य का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) जल संरक्षण
(c) वन्य जीव संरक्षण
(d) डॉल्फीन संरक्षण
Ans.c