61. ‘नेपेन्थिस’ एक ऐसा पौधा है, जो मेंढकों, कीड़े-मकोड़ों और
चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फाँसकर खा जाता है, हमारे
देश में वह पौधा पाया जाता है-
(a) असोम में
(b) ओडिशा में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) मेघालय में
Ans.d
63. निम्नलिखित में से किस जनपद में चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
स्थित है?
(a) लखीमपुर खीरी
(b) चन्दौली
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Ans. B
64. निम्नलिखित अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं में कौन-सी संस्था वन्यजीवन
संरक्षण के प्रति समर्पित है?
(a) UNFPA
(b) UNDP
(c) UNESCO
(d) WHO
Ans.b
65. चमगादड़ स्तनधारी है, क्योंकि वह
(a) उड़ता है .
(b) रात्रिचर है
(c) शाकाहारी है
(d) बच्चे देता है
Ans.d
66. जीवों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?
(a) इटियोलॉजी
(b) नियोलॉजी
(c) इथोलॉजी
(d) डेमोलॉजी
ANS.C
67. निम्नलिखित में से किस राज्य में गोल्फ ऑफ मन्नार मैरीन राष्ट्रीय
पार्क में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) अण्डमान द्वीप
(d) पश्चिम बंगाल
Ans.(b)
69. कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाया ।
पक्षी हो सकता है-
(a) शकरखोरा
(b) कलचिड़ी
(c) कौआ
(d) फाख्ता
Ans.c
71. वन अधिकार अधिनियम, 2006 का मूल उद्देश्य है –
(a) वनों का वर्गीकरण करना
(b) वनों पर वन मन्त्रालय के नियन्त्रण को बढ़ाना
(c) राज्यों को अपने भू-भाग में आ रहे अभयारण्यों पर अधिक स्वायत्तता
देना
(d) पारम्परिक रूप से वनों में रहने वाले समुदायों के अधिकारों को
मान्यता देना
Ans.d
72. मनुष्य के हृदय में. ..कक्ष होते है-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans.(d)
73. प्रक्रिया, जिसके द्वारा पौधे प्रजनन करते है, कहलाती है-
(a) प्रकाश-संश्लेषण
(b) वाष्पीकरण
(c) संघनन
(d) परागण
Ans.(d)
74. क्लोन है?
(a) एकल जनक से प्राप्त पौधे
(b) कायिक रूप से उत्पादित पौधे
(c) आनुवांशिक रूप से जनक पौधे के समान
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
75. इनकी 1859 की पुस्तक “ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज” में
इनके प्राकृतिक चयन सम्बन्धी शोध का विवरण है। यह उद्भव
जीव विज्ञान में मील का पत्थर है। इस पुस्तक के रचयिता है-
(a) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) जॉन मेण्डल
(d) न्यूटन
Ans.(b)
176. टैडपोल किसके जीवन की प्रारम्भिक अवस्था है?
(a) मेढ़क
(b) मछली
(c) टारपीडो
(d) ध्रुवीय भालू
Ans.(a)
77. असोम का प्रसिद्ध ‘एक सींग वाले गैण्डे’ वाला वन्य जीव
अभ्यारण्य कौन-सा है?
(a) मानस
(b) काजीरंगा
(c) गिर जंगल
(d) कान्हा-किस्ली
Ans.(b)
78. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते है?
(a) बीज प्रकीर्णन द्वारा
(b) पर-परागण द्वारा
(c) चुनकर चरना
(d) रोग फैलाकर
Ans.c
79. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) कैम्बियम
(d) पैलीसेड
Ans.(a)
80. पेड-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते हैं-
(a) सल्फर डाइ ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans.b