1.ग्रामीण क्षेत्र में गोबर का प्रयोग झोंपड़ी की दीवारों एवं फर्श को
लीपने के लिए किया जाता है, जिससे-
(a) वे चिकनी रहें
(b) घर्षण हेतु खुरदरी हो जाएँ
(c) दीवारों एवं फर्श का प्राकृतिक रंग हो
(d) कीट दूर रहें
Ans. d
3. बन्दर, शेर तथा चूहे के घर क्रमशः हैं-
(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा
(b) गुफा, बिल एवं पेड़
(c) पेड़, गुफा एवं बिल
(d) बिल, पेड़ एवं गुफा
ANS.(c)
4. निम्नलिखित में कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है?
(a) सीमेन्ट
(b) लोहा .
(c) पत्थर
(d) स्कूटर
Ans.(d)
5. भारत में प्रथम यात्री रेलगाड़ी की शुरूआत कब हुई?
(a) 1920
(b) 1856
(c1853
(d) 1959
Ans.(c)
6. निम्नलिखित में से कौनसा 100% खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)
राज्य है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) असोम
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Ans.(c)
7. ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर से झोंपड़ी की दीवारों और फर्श
को लीपा जाता है उन्हें
(a) फर्श को प्राकृतिक रंग देने के लिए
(b) कीटों को दूर रखने के लिए
(c) चिकना और साफ बनाने के लिए
(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढ़ाने के लिए
Ans.c
8. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जेट्रोफा -बायोडीजल
(b) रिंगाल-इमारती लकड़ी
(c) बांज -चारा
(d) चीड़-लीसा
Ans.(b)
10. ऐंस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से कोई
क्या कारण हैं?
(a) बर्फ ठण्डी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता
(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गरमी
. जाने से रोकती है।
(c) बर्फ मुफ्त में मिलती हैं, अन्य सामग्री की कीमत अभिनय
(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही उपलब्ध हैं।
Ans.b
13. निम्न में से कौन-सा कायान्तरित शैल का उदाहरण हैं?
(a) बलुआ पत्थर
(b) ग्रेनाइट
(c) संगमरमर
(d) चूना पत्थर
Ans.(c)
14. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्थर राजस्थान में घरों के फर्श बनाने
के लिए उपयोग में नहीं लिया जाता?
(a) संगमरमर
(b) कोटा स्टोन
(c) घीया पत्थर (सेलखड़ी)
(d) सेण्ड स्टोन
Ans.(c)
16. ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की भाषा है?
(a) मिजोरम
(6) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) झारखण्ड. .
Ans.(d)
17. निम्नलिखित में से मच्छरों द्वारा फैलने वाले रोगों का समुच्चय कौन – सा हैं?
(a) मियादी बुखार, हैजा, चिकनगुनिया
(b) मलेरिया, एच आई वी-एड्स, डेंगू
(c) एच आई वी- एड्स, हैजा, डेंगू
(d) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया
Ans.(d)
20. भारत का वैश्विक धरोहर स्थल जो एक से अधिक राज्य में
अवस्थित है-
(a) वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क
(b) भारत की माउण्टेन रेलवे
(c) सुन्दरवन नेशनल पार्क
(d) कालका-शिमला रेलवे
Ans.(b)
21. नारियल डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ’टैपिओका’
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का प्रिय भोजन है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
Ans.(b)