1. गलत कथन का चयन कीजिए-
(a) पावर पेट्रोल का आक्टेन नम्बर साधारण पेट्रोल से अधिक होता है।
(b) कार्बन फुट-प्रिन्ट किसी उत्पाद द्वारा उत्सर्जित हरित गृह गैसों |
की माप है।
(c) वनीकरण एवं वनारोपण एक ही प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त दो शब्द है।
(d) वायुमण्डल की चार परतों का सही क्रम (नीचे से ऊपर) है :
क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Ans.(a)
2. निम्नलिखित में से कौन भीम जलस्तर को कम नहीं करता है?
(a) अपर्याप्त वर्षा
(b) बढ़ती बर्फबारी
(c) नल-कूपों की बढ़ती संख्या
(d) बढ़ता वनोन्मूलन
Ans.(b)
3.केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रिहायशी
इलाकों के लिए ध्वनि की ऊपरी सीमा है-
(a)45 डेसिबल
(b) 55 डेसिबल
(c)75 डेसिबल
(d)90 डेसिबल
Ans.(b)
4. निम्नलिखित में से विषमको चयनित कीजिए-
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) ज्वारीय ऊर्जा
(d) प्राकृतिक गैस
Ans.d
5. निम्नलिखित में से कौनसा जल को असंक्रमित करने में सहायक
नहीं है?
(a) निस्पन्दन (छानना)
(b) क्लोरीन गोलियाँ
(c) फिटकरी
(d) उबालना
ANS. A
6. कौनसी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(a) भूकंप
(b) शार्ट सर्किट से लगी आग
(c) सुनामी
(d) चक्रवात
Ans. B
7. किस सिंचाई प्रणाली से सर्वाधिक जल संरक्षण होता है?
(a) चढ़स
(b) ट्यूब-वेल
(C) बूंद सिंचाई.
(d) फव्वारा
Ans.(c)
8. वायु प्रदूषण से नहीं होते है-
(a) पाचन तंत्र से संबंधित रोग
(b) कैंसर
(c) श्वसन संबंधी रोग .
(d) इमारतों का क्षय
Ans.a
9.प्रकाश संश्लेषण क्रिया में पादपों द्वारा वातावरण से कौनसी
गैस अवशोषित की जाती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जल-वाष्प
Ans.c
10. अशुद्ध जल को शोधित किया जाता है-
(a) अवांछित रसायन हटाकर
(b) जैविक संदूषक हटाकर
(c) गैसों को हटाकर
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d)
12. वर्षा जल संचयन का सबसे प्रमुख उपयोग है-
(a) सिंचाई
(b) कृषि
(c) पेयजल
(d) भूमिगत जल स्तर वृद्धि
Ans.(a)
13. मादा मच्छर रक्त चूसने का कार्य क्यों करती है?
(a) मलेरिया फैलाने के लिए
(b) संक्रमण फैलाने के लिए
(c) अपने जीवन को बचाने के लिए।
(d) अण्डे देने के लिए
Ans.(d)
14.लाल रक्त कणिकाएँ शरीर में ऑक्सीजन का संवहन करती है।
वयस्कों में इनका निर्माण . होता है
(a) यकृत में
(b) गुर्दो में
(c) हृदय में
(d) अस्थि मज्जा में
Ans.(d)
15. सुनामी का कारण है-
(a) एक बहुत गर्म समुद्री धारा
(b) मछलियों का बहुत बड़ा समूह
(c) पिघलता हुआ ग्लेशियर
(d) समुद्र तल में भूकम्प
Ans.d
16. संक्रमण के दौरान . .. की संख्या में वृद्धि होती है।
(a) एरिथ्रोसाइट
(b) ल्यूकोसाइट
(c) प्लेटलेट
(d) हीमोग्लोबिन
Ans.b
17. पैंक्रियाज(अग्नाशय) में होती है
(a) केवल बहिस्रावी कोशिकाएँ
(b) केवल अंतःस्रावी कोशिकाएँ
(c) दो प्रकार की कोशिकाएँ अंतःस्रावी एवं बहिस्रावी
(d) केवल एक प्रकार की कोशिकाएँ जो कि अंतःस्रावी एवं बहिस्रावी
दोनों प्रकार से कार्य करती है
ANS. C
18. निम्न में से कौनसा जीवाणु जल प्रदूषण के सूचक के रूप में
काम आता है?
(a) स्टेफाइलोकोकस
(b) स्ट्रेप्टोकोकस
(c) डिप्लोकोकस
(d) कॉलीफॉर्म
Ans.d
19. इनमें से कौनसा वैश्विक तापन के लिए जिम्मेदार है?
(a) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(b) मेथेन ।
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) ये सभी
Ans.d
20. पानी में पाए जाने वाले रेडियो सक्रिय पदार्थ का अंश बनता है?
(a) कैंसर
(b) आँख से पानी गिरना
(c) डीएनए विखण्डन
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d)
21. कणिकीय प्रदूषण को समाप्त करने के लिए निम्न में से किस
युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रेविटी सेटलिंग चेम्बर
(b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) फैब्रिक फिल्टर
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d),
22. ध्वनि प्रदूषण (नियंत्रण एवं रोकथाम) नियम-2001 निर्देशित
करता है।
(a) पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषण
(b) लाउड स्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण
(c) किसी सभा में तीव्र ध्वनि के स्पीकर का प्रयोग
(d) (b) और (c)
Ans.(d)