21. कणिकीय प्रदूषण को समाप्त करने के लिए निम्न में से किस
युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रेविटी सेटलिंग चेम्बर
(b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) फैब्रिक फिल्टर
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d),
22. ध्वनि प्रदूषण (नियंत्रण एवं रोकथाम) नियम-2001 निर्देशित
करता है।
(a) पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषण
(b) लाउड स्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण
(c) किसी सभा में तीव्र ध्वनि के स्पीकर का प्रयोग
(d) (b) और (c)
Ans.(d)
23. इतिहास में पहली परमाणु दुर्घटना हुई?
(a) 16 अगस्त, 1945 को
(b) 26 अगस्त, 1945 को
(c) 6 अगस्त, 1945 को
(d) 8 अगस्त, 1945 को
Ans.(c)
24.सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को कब यह आदेश
दिया कि ताजमहल के क्षेत्र में हरित क्षेत्र विकसित किया जाए?
(a) 2004
(b) 1994
(c) 1984
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
25. भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किसके कारण हुई?
(a) Maithene
(b) फॉस्जीन
(c) मेथिल आइसोसाइनेट
(d) मेथिल एमाइन
Ans.c
26. . श्वेत फेंफड़ा कैंसर होता है?
(a) एस्बेस्टॉस से
(b) पेपर से
(c) टेक्सटाइल से
(d) सिलिका से
Ans.(c)
27. लन्दन धूम पाया जाता है-
(a) ग्रीष्मकाल में दिन में
(b) ग्रीष्म में सुबह के समय
(c) शीतकाल में दिन के समय
(d) शीतकाल में सुबह के समय
Ans.d
28.BOD5 क्या है?
(a) Biochemical Oxygen Demand in 5 hrs.
(b) Biochemical Oxygen Demand in 5 day
(c) Biochemical Oxygen Demand in 5 Months
(d) Biochemical Oxygen Demand in 5 Minutes
Ans.(b)
29. जल-समस्या का निराकरण संभव है-
(a) जल अपव्यय रोककर
(b) समुचित जल प्रबंधन कर
(c) वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा
(d) इनमें से सभी
Ans.(d)
30. सुश्री मेधा पाटेकर का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) वैज्ञानिक अनुसंधान
(b) जल संरक्षण ।
(c) पर्यावरण संरक्षण
(d) भूमि सुधार
Ans.c
31. पर्यावरण असंतुलन का कारण है-
(a) पर्यावरणीय चेतना का अभाव
(b) भौतिकवादी सोच
(c) भोगवादी प्रवृत्ति
(d) इनमें से सभी
Ans.(d)
32. निम्न में कौन संक्रामक रोग नहीं है?
(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) पोलियो
(d) टिटनेस
Ans.(d)
33. पर्यावरण सुरक्षित ईंधन है-
(a) डीजल
(b) लकड़ी
(c) गैस
(d) किरोसिन
Ans.(c)
34. रोनाल्ड रॉस का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) हैजा
(b) चेचक
(c) ट्यूबरक्यूलोसिस
(d) मलेरिया
Ans.(d)
35. निम्न में से कौनसा पदार्थ बायोगैस संयंत्र में प्रयोग नहीं होता है?
(a) पशु मल
(b) खनिज तेल
(c)जैव कचरा
(d) मानव मल
Ans. B
36. चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग है-
(a) चेचक
(b) मलेरिया
(c) प्लेग
(d) तपेदिक
Ans.c
37. हमारे शरीर के किस अंग के द्वारा अमोनिया को यरिया में
जाता है-[CGTET-2011]
(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) फेंफड़े
(d) हृदय
Ans.a
38. मौसम के दृष्टिकोण से उष्ण कटिबंधीय प्रदेश का प्रमुख लक्षण[CGTET-2011
(a) वर्षभर गर्मी रहना
(5) ठण्ड से अधिक ठण्ड एवं गर्मी से हल्की गर्मी
(C) सालभर अधिक जाड़ा या ठण्ड
(d) ठण्ड में कम ठण्डी एवं गर्मी में हल्की गर्मी
Ans.a
39. विश्रामावस्था में स्वस्थ व्यक्ति की हृदय की प्रतिमिनट धड़कन
होती है-[CGTET-2011]
(a) 72
(b) 70
(c) 75
(d) 80
Ans.(a)
40. धूम्रपान से होने वाला प्रमुख रोग है- [CGTET-2011]
(a) तपेदिक (क्षय)
(b) कैंसर (फेंकड़ों का) ,
(c) अल्सर
(d) अनिद्रा
Ans.b