41. वनों के महत्व के कारण है-
(a) ग्रीन गोल्ड
(b) ग्रीन आइलैण्ड
(c) ग्रीन हाउस
(d) ग्रीन सिल्वर
Ans.(a)
42. भारत का राष्ट्रीय पश है-
(a) हाथी
(b) शेर
(c) बाघ
(d) मोर
Ans.(c)
43. ऊर्जा का नवीकरणीय स्त्रोत है-
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) पौधे
(d) यूरेनियम
Ans.(c)
44. कौन-सा राज्य ‘टाइगर स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
(a) राजस्थान
(b) प. बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Ans.(d)
45. वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है-
(a) 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर
(b) 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक
(c) 1 जून से 7 जून तक
(d) 15 जून से 21 जून तक
Ans.(a)
46. एकल परिवार से तात्पर्य है-
(a) वर्ष 1950 के बाद बना परिवार
(6) परिवार जिसमें माता-पिता एवं उनके बच्चे
(c) सम्पूर्ण परिवार जिसमें बच्चे, उनके माता-पिता एवं दादा-दादी
(d) केवल पति-पत्नि
Ans.b
47. जलीय जन्तुओं में श्वसन होता है-
(a) फेफड़ों द्वारा
(b) पुस्तक-फुफ्फुस द्वारा
(c) वायु कोष द्वारा
(d) गलफड़ों द्वारा
Ans.(d)
48. वातावरण के अनुरूप पौधों एवं जन्तुओं में पाये जाने वालेशारीरिक लक्षणों को कहते हैं-
(a) अनुकूलन
(b) परजीविता
(c) रूपान्तरण
(d) उक्त सभी
Ans.a
49. पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन बनाते हैं। प्रकाश संश्लेषण क्रिया में निम्न आवश्यक होते हैं-
(2) ऑक्सीजन, जल, सूर्य का प्रकाश एवं पर्णहरित
(b) ऑक्सीजन, शर्करा, सूर्य का प्रकाश एवं जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड, जल, सूर्य का प्रकाश एवं पर्णहरित
(d) कार्बन डाइऑक्साइड, शर्करा, जल एवं सूर्य का प्रकाश
Ans.(c)
50. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) एकल परिवार में दहेज प्रथा सामान्य बात है
(b) एकल परिवार में बाल-श्रम सामान्य बात है
(c) दहेज तथा बाल-श्रम सामाजिक बुराईयाँ हैं
(d) दहेज तथा बाल-श्रम शहरों में सामान्य बात है।
Ans.(c)
51.निम्नलिखित में से कौनसी गतिविधि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नहीं है?
(a) वनोन्मूलन
(b) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
(c) वृहद पौधरोपण
(d) जलाशयों की सफाई
Ans.(a)
52. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित है?
(a) बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी – नई दिल्ली
(b) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण- कोलकाता
(c) भारतीय वन्यजीव संस्था- कोयम्बटूर
(d) राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान- जोधपुर
Ans.(b)
53. निम्नलिखित में से कौनसा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) जीवाश्म ईंधन
(b) जल विद्युत
(c) पवन ऊर्जा
(d) सौर ऊर्जा
Ans.(a)
54. भैंस की पीठ पर अकसर बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बंगुला-
(a) भैंस की पीठ पर परजीवी कीट खाता है।
(b) घास में पाए जाने वाले कीट खाता है।
(c) भैंस की पीठ पर बैठकर गाना पसन्द करत है।
(d) उड़ने के बाद थोड़ा आराम करता है।
Ans.(a)
55.जब एक मछली को पहले से उबले, लेकिन कमरे के तापमान पर
ठण्डे किए गए पानी से भरे अक्वेरियम में डाला जाता है, तो वह
मर जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मछलीघर (अक्वेरियम) का पानी-
(a) मछली के तैरने के योग्य नहीं है।
() ऑक्सीजन रहित है
(c) मछली द्वारा पीने के योग्य नहीं है।
(d) खनिज रहित है।
Ans.d
57. निम्नलिखित में से जीवन प्रक्रियाओं का कौन-सा युग्म पेड़-
पौधों और जीव-जन्तुओं दोनों में मिलता है?
(a) वृद्धि और भोजन बनाना
(b) प्रजनन और भोजन बनाना
(c) प्रजनन और अंकुरण
(d) वृद्धि और प्रजनन
Ans.(d)
58. रात में जागने वाले जानवर हर चीज को-
(a) केवल लाल रंग में देख सकते है। .
(b) हर रंग में देख सकते है
(c) केवल काली और सफेद ही देखते है।
(d) केवल हरे रंग में देख सकते है।
Ans.c
60. पंखुड़ियों के अन्दर, फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी
रचनाएँ दिखाई देती हैं, जिन्हें कहते हैं-
(a) वर्तिकाग्र
(b) परागकोश
(c) पराग
(d) मूलांकूर
Ans.(c)