41. मानव निर्मित्त या मानव जनित आपदा का उदाहरण है?MPTET-2011]
(a) भूकम्प
(b) सुनामी
(c) रासायनिक आपदा
(d) भू-स्खलन
Ans.(c)
42. ‘भोपाल गैस आपदा के लिए कौनसी गैस जिम्मेदार है? MPTET-2011]
(a) मिथाइल आइसोसायनाइड
(b) मीथेन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) उपर्युक्त सभी मार
Ans.(a)
43, समुद्री प्रदूषण के कारण नष्ट हो रहे हैं- [MPTET-2011]
(a) भूमध्यरेखीय वन
(b) पतझड़ वन
(c) कोणधारी वन
(d) मैंग्रोव वन
Ans.(d)
44. जब जल वाष्प वायुमण्डल में अवक्षेपित (संघनित) होकर द्रव
के रूप में पृथ्वी पर गिरती है, तो उसे कहते हैं?MPTET-2011]
(a) बादल
(b) वर्षा
(c) बर्फ
(d) जल वाष्प
Ans.(b)
45. पिघले हुए मैग्मा से निर्मित चट्टान है? [MPTET-2011]
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) रूपांतरित
(d) इनमें से कोई नहीं.
Ans.(a)
46, इनमें से कौन एक पर्यावरण समस्या नहीं है?[MPTET-2011]
(a) जल का विनाश (दूरुपयोग)
(b) जल का संरक्षण का
(c) वनों की कटाई
(d) भूमि अपरदन (क्षरण)
Ans.(b)
47. पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निम्न म स
कौनसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है?MPTET-2011]
(a) ग्रीन ओलंपियाड .
(b) वन महोत्सव
(c) पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनी
(d) पर्यावरण दिवस समारोह
Ans.(a)
48. पर्यावरण अपघटन के कारण उत्पन्न होने वाले परिणामी खतरों
में शामिल है/हैं-[MPTET-2011]
(a) भूस्खलन
(b) बाढ़ एवं सूखा
(c) वनों में अग्नि दुर्घटनाएँ
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(b)
49. निम्न में से कौनसा राज्य इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से लाभान्वित
हुआ है?MPTET-2011]
(a) केरल
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
Ans.(c)
50. जल प्रदूषण अथवा जल जनित रोगों का एक उदाहरण निम्न में
से कौनसा है?[MPTET-2011]
(a) डिप्थीरिया
(b) टानसिलाइटिस
(c) अतिसार
(d) खसरा
Ans.(c)
51. भारत में बाढ़ संबंधी चेतावनी जारी करता है? [MPTET-2011]
(a) केन्द्रीय जल आयोग
(b) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग
(c) जल संसाधन विभाग
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d)
52. ‘उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देशित किया है कि यमुना
के जल की गुणवत्ता कम-से-कम ग्रेड सी स्तर तबनाएँ, जिससे
उसे लोगों के पीने योग्य बनाकर उपलब्ध कराया जा सके।’
उक्त कथनानुसार ग्रेड सी स्तर का अर्थ है-
(a) शुद्ध जल
(b) थोड़ी मात्रा में प्रदूषित जल –
(c) औसत दर्जे का प्रदूषित जल
(d) अधिक प्रदूषित जल
Ans.(c)
53. भूकम्प की तरंगों को निरूपित करता है-
(a) सिस्मोग्राफ
(b) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
(c) टॉमोग्राफ
(d) पॉलीग्राफ
Ans.(a)
54. भारत के किस क्षेत्र में अधिकतम भूस्खलन की घटनाएँ होती है?
(a) उत्तर पूर्वी पहाड़
(b) हिमालय
(c) पश्चिमी घाट व नीलगिरि
(d) उत्तरी घाट
Ans.(b)
55. ‘जल संग्रहण के संबंध में वहाँ की क्षेत्रीय भाषानुसार कौनसा
युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) राजस्थान-खड़ीन
(b) बिहार -अहार
(c) कर्नाटक-कांदी
(d) तमिलनाडु-एरिस
Ans.c
56, स्मॉग (धुंध) बनता है-
(a) धुएँ तथा कोहरे से
(b) वाष्प के संघनन से
(c) कोहरा तथा NO,से
(d) धुएँ तथा CO,से
Ans.(a)
58. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है-
(a) फॉन में
(b) डेसी में
(c) डेसीबल में
(d) डेसीमल में
Ans.(c)
59. निम्न में से कौन पर्यावरण के लिए हानिकारक है-
(a) कागज .
(b) कंपड़ा .
(c) धातु
(d) प्लास्टिक
Ans.(d)
60. वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है-
(a) S
(b) H2S
(c) SF6
(d) SO2
Ans.(b)