61. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है-
(a) वृक्षों द्वारा
(b) मछलियों द्वारा
(c) जन्तुओं द्वारा
(d) सूर्य प्रकाश द्वारा
Ans.(a)
62. भूकम्प मापा जाता है
(a) बोफोर्ट पैमाने में
(b) डेसीबल में
(c) न्यूटन में
(d) रिक्टर पैमाने में
Ans.(d)
63. निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है?
(a) धुआँ एवं कुहाँसा
(b) वाहनों से निकलने वाली गैस
(c) जलती लकड़ी या चारकोल से निकली गैस
(d) इनमें से सभी
Ans.d
64. भारत तथा दूसरे देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए
नियम .. का प्रयोग रोकता है।
(a) कागज के थैले
(b) प्लास्टिक के थैले
(c) नायलान के थैले
(d) चमड़े के थैले
Ans.(b)
65. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है?
(a) वाहनों से निकली गैसें
(b) पेड़-पौधों से निकली गैसें
(c) भट्टियों से निकली गर्म हवा
(d) रसोई गैस
Ans.(a)
66. निम्न में से कौन विश्व ऊष्मायन का कारण है?
(a) जल प्रदूषण
(b) मृदा प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण
Ans.(c)
67. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा
प्राकृतिक वातावरणों में, प्राजतियों का जीवनक्षम जनसंख्या का
रखरखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है-
(a) क्रोड संरक्षण
(b) स्वस्थाने संरक्षण
(c) अपस्थाने संरक्षण
(d) परिधीय संरक्षण
Ans.(b)
68. CNG संक्षिप्त रूप है-
(a) क्लीन नेचुरल गैस का
(b) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस का
(c) कार्बोनाइज्ड नेचुरल गैस का
(d) कार्बुरंटेड नेचुरल गैस का(b)
ANS.B
69. ‘डेसीबल’ निम्नलिखित में से किसे मापने की इकाई है-
(a) गहराई
(b) ध्वनि
(c) तापमान
(d) वायुदाब
Ans.b
70. विश्वजलसंकटका प्रमुख कारण है-
(a) नगरीकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) विश्व के तापमान में वृद्धि
(d) अम्ल वर्षा
Ans.a
71. वायु प्रदूषण का कारण है-
(a) कीटनाशक
(b) सीवेज
(c) धुआँ
(d) ध्वनि विस्तारक
Ans.(c)
72. जल-जनित रोग है-
(a) अतिसार
(b) छोटी माता
(c) रक्ताल्पता
(d) मस्तिष्क ज्वर
Ans.(a)
73. पोलियो का कारण है-
(a) जीवाणु
(b) विषाणु .
(c) कवक
(d) कीट
Ans.(b)
74. पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्देश्य है-
(a) पोलियो का उपचार
(b) पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना
(c) पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना ।
(d) इनमें से सभी
Ans.c
75. डेंगू रोग का वाहक कौनसा मच्छर है-
(a) एडीज
(b) क्लूलेक्स
(c) घरेलू मक्खी
(d) एनोफिलिज
Ans.(a)
76. संसार में अधिकतम टयूबवेल किस देश में है?
(a) अमेरिका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) भारत ,
Ans.(d)
77. पीने के पानी में रोगाणुनाशक डालते हैं-
(a) पोटेशियम परमैंगनेट तथा क्लोरीन
(b) पोटेशियम क्लोराइड तथा क्लोरीन
(c) सोडियम क्लोराइड तथा ऑक्सीजन
(d) पोटेशियम सल्फाइड तथा क्लोरीन
ANS.A
78. घड़ी की स्प्रिंग में संग्रहित ऊर्जा है-
(a) यांत्रिक
(b) ऊष्मा
(c) प्रकाश
(d) विद्युत
Ans.(a)
79. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है-
(a) 33° सेल्सियस
(b)38° सेल्सियस
(c)98.6° सेल्सियस
(d) 37° सेल्सियस
Ans.d
80. छोटी माता एवं रेबीज रोग का कारण होता है-
(a) वायरस
(b) प्रोटोजोआ
(c) बेक्टीरिया
(d) निमेटोड
Ans.(a)