15. ‘अंगूर खट्टे हैं’ … का उदाहरण है-
(a) दमन
(b) प्रतिगमन
(c) यक्तिकरण
(d) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans.(c)
16. तनावों को कम करने का अप्रत्यक्ष तरीका है
(a) विश्लेषण एवं निर्णय
(b) बाधाओं को दूर करना
(c) उदातीकरण
(d) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन करना
Ans.(c)
17. एक विद्यार्थी बी.एड. प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है। वह सबसे कहता है ‘मैं अध्यापक बनना ही नहीं चाहता हूँ।’
यह उदाहरण है?
(a) उदात्तीकरण
(b) प्रक्षेपण
(c) युक्तिकरण
(d) तादात्मीकरण
Ans. C
18. निम्नलिखित में से कौनसी रक्षात्मक क्रियाविधि नहीं है? . .
(a) प्रतिगमन
(b) साहचर्य
(c) क्षतिपूर्ति
(d) उदात्तीकरण
Ans.(b)
19.”एक आठ वर्षीय बालक अपने छोटे भाई की तरह घुटने चलता है।’ यह उदाहरण है-
(a) प्रतिगमन
(b) युक्तिकरण
(c) दमन
(d) क्षतिपूर्ति
Ans. A
20. जब किसी व्यक्ति के समक्ष दो धनात्मक लक्ष्य उपलब्ध हो परन्तु वह दोनों को प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है तो उस द्वन्द्व को
कहते हैं- .
(a) ग्राह्य- ग्राह्य द्वन्द्व
(b) परिहार- परिहार द्वन्द्व
(c) ग्राह्य- परिहार द्वन्द्व
(d) दोहरा ग्राह्य-परिहार द्वन्द्व
Ans.(a)
21. ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत कोई व्यक्ति अपने विचारों एवं क्रियाओं को दूसरे व्यक्ति के अनुरूप बनाने का प्रयत्न करता
है, कहलाती है-
(a) दमन
(b) अन्तःक्षेपण
(c) प्रक्षेपण
(d) तादात्मीकरण
Ans.(d)
22. निम्नलिखित में से कौनसा कुण्ठा उत्पन्न होने का आंतरिक कारक
(a) आर्थिक कारक
(b) शारीरिक असामान्यता
(c) जल व विद्युत अभाव
(d) सामाजिक कारक
Ans.(b)
23. कुसमायोजन से तात्पर्य है-
(a) बालक और उसके वातावरण में असंतुलन
(b) स्वार्थी व असामाजिक होना
(c) संवेगात्मक असंतुलन
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(d)
24. एकान्तप्निय व शर्मीले छात्रों के समायोजन हेतु अध्यापक के रूप में आप करेंगे।
(a) विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित
(b) विद्यालय प्रधानाचार्य को शिकायत
(c) कक्षा के समक्ष दण्ड देना
(d) उपरोक्त सभी
Ans. A
25. एक मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति हर नई स्थिति समझता है। मानसिक स्वस्थ व्यक्ति-
(a) अच्छी प्रकार से समायोजित हो सकता है।
(b) कहीं भी समायोजित नहीं हो पाता।
(c) शान्तिप्रद जीवन नहीं जी पाता।
(d) सही व्यवहार नहीं करता
Ans. A
26. निम्नलिखित में से कौनसा एक भली-भाँति समायोजित व्यक्ति का गुण नहीं है?
(a) अपनी अच्छाइयों और कमजोरियों का ज्ञान
(b) अपने आप को और दूसरों को सम्मान देना
(c) आलोचक तथा दोष निकालने की प्रकृति होना
(d) हालातों से संघर्ष करने की क्षमता
Ans. C
27. समायोजन की समस्या के कारक हैं-
(a) तनाव
(b) दुश्चिन्ता
(c) कुण्ठा
(d) उपरोक्त सभी
Ans. D
28. कौन सा संतुलित समायोजन का क्षेत्र नहीं है
(a) अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य
(b) सांवेगिक संतुलित
(c) अवधान की माँग
(d) कार्यकुशलता
Ans.(c)
29. कुसमायोजित व्यक्ति कहलाते हैं, जो
(a) अधिकतर अनुचित ढंग से द्वन्द्वात्मक स्थिति का सामना करते हैं।
(b) समाज विरोधी गतिविधियाँ में सहभागिता करते हैं।
(c) द्वन्द्व को दूर करने में असमर्थ होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
Ans. D
30. तनाव को कम करने तथा अंतर्द्वन्द्व को सुलझाने के प्रत्यक्ष तरीकों में शामिल नहीं है?
(a) रुकावट को नष्ट या दूर करना
(b) दूसरा रास्ता निकालना
(c) दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन करना
(d) अनिर्णय
Ans. D