21. मैक्डूगल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है-
(a) संज्ञान
(b) संवेग
(c) संवेदना
(d) चिंतन
Ans.(b)
22. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है, जो पाई जाती है-
(a) केवल मनुष्यों में
(b) केवल बिल्लियों तथा चूहों में
(c) सभी प्राणियों में तथा यह जन्मजात व प्राकृतिक होती है।
(d) केवल कलाकारों में
Ans.c
23. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक-
(a) स्वस्थ रहता है।
(b) ध्यान करता है।
(c) प्रसन्न रहता है।
(d) शीघ्र सीखता है।
Ans.(d)
24. प्रेरक के अन्तर्गत सम्मिलित हैं-
(a) प्रोत्साहन
(b) आवश्यकताएँ
(c) प्रबल प्रेरणा
(d) उक्त सभी
Ans. d
25. एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है, क्योंकिउसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटर साईकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है-
(a) आंतरिक प्रेरणा
(b) बाह्य प्रेरणा
(c) गणितीय प्रेरणा
(d) आंतरिक तथा बाह्य प्रेरणा
Ans.(b)
26. बालक को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रेरित करने का उपयुक्त सुझाव है?
(a) डांटना
(b) आलोचना
(c) जुर्माना
(d) प्रोत्साहन
Ans.(d)
27. वह संवेग जो सामान्यतः सुख देता है-
(a) करूणा
(b) एकाकीपन
(c) भूख . .
(d) आत्माभिमान
Ans.(d)
28. एक अध्यापिका यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसके विद्यार्थी आंतरिक रूप से प्रेरित है। इस संदर्भ में वह करेंगी–
(a) सभी बच्चों के लिए उपलब्धि के एकसमान मानकों को उल्लेखित करना।
(b) इस प्रकार की अधिगम गतिविधियों की योजना बनाना जो अभिसारी चिंतन को प्रोत्साहन देती है।
(c) अंतिम परिणाम पर ध्यान देने के बजाय व्यक्तिगत रूप से बच्चों की अधिगम की प्रक्रियाओं पर ध्यान देना।
(d) वस्तु रूप में पुरस्कार प्रस्तुत करना।
Ans. C
29. निम्नलिखित में से कौनसी प्रेरणा की विधि है-
(a) रुचि उत्पन्न करना
(b) प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न करना.
(c) प्रशंसा करना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.(d)
30. ‘अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है, जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है। यह परिभाषा दी?
(a) जॉनसन
(b) गुड
(c) बर्नार्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.(a)