मध्यप्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय के लगभग 20-25 किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग पर नर्मदा नदी के तट से कुछ दूर एक कुंड स्थित है जहां 12 महीने पानी गर्म बना रहता है कई लोगों का मानना है के इस कुंड में नहाने से लोगों के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं वैसे तो देश में इस प्रकार के कई कुंड हैं
वैज्ञानिकों की माने तो चर्म रोग ठीक होने का कारण पानी में सल्फर अधिक होना हो सकता है सल्फर से हमारे शरीर के पसीने का वैक्टैरिया खत्म हो जाता है हो जाता है

इस कुंड की खास बात यह है कि यह सर्दियों में जब तापमान 5 डिग्री पर होता है तब भी पानी गर्म बना रहता है यही कारण है के यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है लोगों के लिए यह कुंड एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग यहां नहाने और पिकनिक मनाने के लिए आया करते हैं।