मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा हेतु Morning 8:00 बजे की क्लास में रोजाना मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान टॉपिक वाइज वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के रूप में Top Selected Questions व्याख्या सहित उपलब्ध कराया जाता है।
Important Notice:- MPGK Class रोजाना रात 8:30 बजे यूट्यूब पर लाइव रहती है और क्लास खत्म होने की बाद क्लास का पीडीएफ रोजाना हमारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है।

Some Important Questions for Vyapam Exams:-
Que.”अरुणा शानबाग’ पुरस्कार किसे प्रदान किया जायेगा ?
(अ) महिला सशक्तिकरण के लिए
(ब) महिला विकास को बढ़ावा देने वालों को
(स) मला हिंसा के खिलाफ काम करने वालों को
(द) उपरोक्त सभी को
उत्तर-(स) 19 मई 2015 को महिला पंचायत के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘महिला हिंसा के खिलाफ काम करने वालों को ‘अरुणा शानबाग’ के नाम पर एक लाख रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की । मालूम हो कि अरुणा शानबाग का निधन 18 मई, 2015 को मुम्बई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हास्पिटल (केईएम) में हो गया । वे 42 साल से कोमा में थी।
Que. म.प्र. शासन द्वारा स्थापित पहला राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान किसे प्रदान किया गया?
(अ) गोपालदास नीरज
(ब) अनुपम खेर
(स) प्रभाकर कारेकर
(द) राजेश जोशी
उत्तर-(अ) म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्ष 2011 में राष्ट्रीय कवि प्रदीप के नाम पर राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई थी ।इस अमर गीतकार राष्ट्रकवि प्रदीप के नाम पर पहला ‘राष्ट्रीय कवि प्रदीप’ सम्मान 24 मार्च 2015 को मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज को प्रदान किया गया । कवि प्रदीप का जन्म उज्जैन जिले के बड़नगर कस्बे में फरवरी, 1915 में हुआ था ।
Que. मध्यप्रदेश साहित्य परिषद का ‘भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार‘ किस लिए दिया जाता है ?
(अ) उपन्यास
(ब) कविता
(स) कहानी
(द) आलोचना
उत्तर-(ब) भवानी प्रसाद मिश्र हिन्दी के प्रसिद्ध कवि तथा गाँधीवादी विचारक थे । मध्यप्रदेश साहित्य परिषद् का भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार’ कविता के लिए दिया जाता है, जबकि उपन्यास के लिए ‘वीर सिंह देव पुरस्कार’ और कहानी के लिए ‘गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार’ दिया जाता है।
Que. मध्यप्रदेश का तानसेन सम्मान किसलिए दिया जाता है ?
(अ) कर्नाटक संगीत
(ब) हिन्दुस्तानी संगीत
(स) पश्चिमी संगीत
(द) लोक संगीत
उत्तर-(ब) संगीत शिरोमणि तानसेन की स्मृति को चिर स्थाई रखने के लिए तथा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु तानसेन सम्मान स्थापित किया गया है । संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सृजनात्मक कार्यों के लिए इस सम्मान की स्थापना वर्ष 1980 में की गई है। तानसेन समारोह ग्वालियर में तानसेन की याद में आयोजित होता है । यह शास्त्रीय संगीत का एक प्रतिष्ठित समारोह है। इसमें देश के शीर्ष संगीतज्ञ गायक एवं वादक भाग लेते हैं।
Que. कालिदास सम्मान किस प्रदेश द्वारा दिया जाता है।
(अ) मध्यप्रदेश
(ब) दिल्ली
(स) बिहार
(द) उत्तरप्रदेश
उत्तर-(अ) कालिदास मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रूपंकर, रंगकर्म, शास्त्रीय, नृत्य, शास्त्रीय संगीत आदि क्षेत्र में दिया जाता हैं ।
Que.कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है –
(अ) कला
(ब) खेल
(स) चिकित्सा
(द) शांति
उत्तर-(अ) म.प्र. सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कालिदास जयंती पर कालिदास की नगरी उज्जैन में कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले को दिया जाता है।
- म.प्र. पटवारी व्यापंम पुराने प्रश्नों के Computer PDF 101-167 Download करें।Post Views:999 1,779 Computer विषय के PDF की लिंक नीचे दी गई हैं- Computer PDF- 101 क्लिक करें Computer PDF-102 क्लिक करें Computer PDF-103 क्लिक करें Computer PDF-104 […]
- म.प्र. पटवारी सभी किताबों के Computer PDF 1-60 Download करें।Post Views:999 2,066 Computer विषय के PDF की लिंक नीचे दी गई हैं- Top Computer PDF- 1 क्लिक करें Top Computer PDF- 2 क्लिक करें Top Computer PDF- […]