• मिथेन गैस अधिक विलेय एल्कोहल में होता है। 

• निष्क्रिय गैसों की संयोजकता शून्य होती है। 

• सल्फ्यूरिक अम्ल का प्राकृतिक स्त्रोत हरा कसीस होता है। 

• नाइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत फिटकरी है। 

• पॉजिट्रॉन की खोज एंडरसन ने किया था। 

• भारी जल का अणुभार 20 होता है। 

• NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 ली० होता है।

• सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप में सीसा में परिवर्तित होते है। 

• 'यीस्ट' का प्रयोग ब्रेड को मुलायम तथा लचीला बनाने के लिए किया जाता है। 

• वनस्पति घी के उत्पादन में हाइड्रोजन का प्रयोग किया जाता है। 

• बेटरियों में साधारणत: हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का प्रयोग होता है। 

• नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर न्यूट्रॉन है

• पीतल ताँबा एवं जस्ता का मिश्र धातु है। 

• हवा का वाष्प घनत्व 14.4 होता है। 

• पेयजल को शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन का प्रयोग होता है। 

• प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में पकता है क्योंकि कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता है। 

• वायु सभी दिशाओं दबाब बनाती है। 

• प्रैनोमीटर यंत्र का प्रयोग गैसों का दाब मापने में होता है। 

• ओजोन परत के हास के लिए उत्तरदायी गैस क्लोरोफ्लोरो कार्बन है। 

• वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है। 

• ब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण) का रासायनिक नाम कैल्शियम हाइपोक्लोराइड होता है। 

• तारपीन का तेल भाप आसबन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है। 

• सोने के आभुषण बनाते समय कठोर बनाने के लिए उसमें ताँबा धातु मिलाई जाती है। 

• सिरके में एसीटिक अम्ल पाया जाता है। 

• बेल्डिंग में एसीटिलीन तथा ऑक्सीजन गेसों का भिश्रण प्रयोग किया जाता है। 

• कार थ मोटरों में प्रयोग किया जाने वाला पेट्रोल हाइड्रोकार्यन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *