विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत है -. आँवला

मानव शरीर में गुदों का प्रमुख कार्य है – शरीर से बेकार द्रव्य को बाहर निकालना

किसकी कमी से रतौंधी होती है – विटामिन A

राइबोजोम पादप का भूमिगत प्रारूप है – तना

चेचक के टीका का आविष्कार किसने किया – एडवर्ड जेनर

शरीर में कुल हड्डियों की संख्या है – 206

शरीर की सबसे लम्बी अस्थि है – फीमर (जांघ)

शरीर में सबसे मजबूत हड्डी – जबडे की हड्डी

हृदय एक मिनट में धड़कता है – 72 बार

खून का रंग लाल होता है – हीमोग्लोबीन के कारण

हीमोग्लोबीन यौगिक है – प्रोटीन का

लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल है – 120 दिन

रुधिर का थक्का जमने मे सहायक है – विटामिन K

रूधिर का तरल भाग है – प्लाज्मा

रक्त समूह में सर्वदाता और सर्वग्राही है – क्रमश: 0 तथा AB

पित उत्पन्न होंता है – यकृत में

स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है – 120/80

रक्‍त से अशुद्ध पदार्थों कौ अलग करता है – वृक्क (Kidney)

शरीर की सबसे बड़ी कोशिका – तंत्रिका तंत्र

हाइड्रोफोबिया संबंधित है – कुत्ते के काटने से

वाईरोलॉजी संबंधित है – विषाणुओं के अध्ययन से

खून थका नहीं जमता – हीमोफीलिया रोग में

ट्रेकोमा एबं ग्लूकोमा रोग संबंधित हैं – आँख से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *