काला हीरा तथा काला शीशा कहते है — क्रमश :कार्बोनेडो और ग्रेफाइट को

शरीर की सबसे छोटी अस्थि है – स्टेपीस ( कान में )

जीवन रक्षक हार्मोन कहते है = एड्रीनल हार्मोन को

प्रकाश संश्लेषण अधिक होती है = लाल रंग के प्रकाश में

आत्म हत्या की थैली’ कहलाता है — लाइसोसोम

द्रवित पेट्रोलियम गैस है – ब्यूटेन तथा प्रोपेन गैसों का मिश्रण

प्रोटीन की फैक्ट्री कहलाता है — राइबोसोम

DNA और RNA है = न्यूक्लिक अम्ल

मानव शरीर का सामान्य ताप — 98.6°F या 37°C या 310 कैल्विन होता है

मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है = पुरूष के क्रोमोसोम पर, न कि स्त्री के

शरीर में मांसपेशियों की संख्या है — लगभग 639

शरीर का सबसे कठोर तत्व है – एनामिल

संसार का सबसे बड़ा पक्षी है — शुतुरमुर्ग

खोपडी में कुल अस्थियाँ होती है — 8

जीन के संश्लेषण से संबंधित व्यक्ति है – हरगोविन्द खुराना

संसार का सबसे छोटा पुष्प – बुल्फीया

पुरुष जीन संघटन होता है – XY

प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन मिलता है – जल से

प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है – नाइट्रोजन

मधुमेह रोग होता है – इन्सुलिग की कमी से

पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग है — पत्ती

बाँन्क्राईटिस एक रोग है – कृत्रिम ह्रदस का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *