मनुष्य के मस्तिष्क का वजन होता है – 1350-1400 ग्राम

ऊँट की गर्भावधि काल है – क्रमशः: 320-350 दिन

गाय तथा भैंस का गर्भावधि काल है – क्रमशः: 280 तथा 300 दिन

पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक है -DNA और फिगर प्रीटिंग

दूध में पायी जानेबाली शर्करा है – लैक्टोज

मूत्र का निर्माण होता है – वृक्क

सबसे लम्बा कृमि (वर्म) – टेप वर्म

प्रकाश वर्ष मात्रक है – दूरी का

कपडा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन कार्य करता है – अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर

1 अश्व शक्ति बराबर होता है -746 वाट के

जल का घनत्व अधिकत्तम तथा आयतन न्यूनतम होता है – 4℃ पर

पदार्थ का लघुत्तम अंश क्‍या है – क्वार्क

लेंस की क्षमता का मात्रक है – डाईऑप्टर

इन्द्रधनूष के बीच का रंग होता है – हरा

रंग का प्रकीर्णन निर्भर करता है -तरंगदैर्ध्य पर

रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है – वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा

इन्रधनुष बनता है – सूर्य के ठीक विपरीत |

फ्यूज तार किससे बनती है – टिन और सीसा की मिश्रधातु |

सूर्य प्रकीर्णण के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है – काला |

समुद्र का जल नीला दिखाई देता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

बायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है – अवत्तल लेंस की भांति

तारों के टिमटिमाने का कारण है – प्रकाश का अपवर्त्तन

हीरा का चमकना तथा मृग मारीचिका बनने का कारण है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *