विद्युत धारा मापा जाता है – आमीटर से

अदिश राशियाँ है – कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल

सदिश राशियाँ है – त्वरण, बल, विस्थापन, संवेग

सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है – क्रमशः लाल तथा बैगनी रंग का

सर्वाधिक प्रत्यास्थ पदार्थ है – स्टील

सबसे कठोर धातु है – प्लेटिनम

शुष्क बर्फ कहलाता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

परमाणु के नाभिक में रहते है – प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन

बर्तनों में कलई के लिए उपयोग होता है – अमोनियम क्लोराइड

पटाखों में हरा रंग होता है – बेरियम के कारण

नन-स्टीक बर्तनों के परत बने होते है – टेफ्लॉन के

वायुमंडल में नहीं पाया जाने वाला अक्रिय गैस है – रेडॉन

गुब्बारों में उपयोग होता है – हीलियम गैस का

फोयेग्राफी में उपयोग होता है – सिल्वर ब्रोमाइड का

जल की अस्थायी कठोरता का कारण है – कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेट का घुले रहना

पानी की स्थायी कठोरता दूर की जाती है – पोटैशियम क्लोराइड द्वारा

लोहे को जंग श्ले बचाने के लिए चढ़ाई जाती है – जिंक की परत

विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है – चाँदी

‘ कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है – सिल्वर आयोडाइड

लोहा, निकल एवं क्रोमियम के मिश्रधातु है – स्टेनलेस स्टील

हड्डियों और दाँतो में उपस्थित रहता है – कैल्शियम फॉस्फेट

सोल्डर (टाँका) मिश्रण है – सीसा एवं टिन का

शुद्धत्तम सोना की शुद्धता होती है – 24 कैरेट

क्वार्टज में होता है – सिलिकॉन और ऑक्सीजन

लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है – पिटवाँ लोहा

सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा

प्राकृतिक रबर बहुलक होता है – आइसोप्रीन का

मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा था – नायलॉन

सबसे उत्तम कोयला है – एन्श्रासाइट ( 96%-कार्बन )

सबसे हल्की धातु है – लीथियम (Li)

काँसा मिश्रधातु है – ताँबा व टिन का

फलों को पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है – एसीटिलीन गैस

लोहे को इस्पात में बदलने के लिए मिलाया जाता है – निकेल धातु

विटामिन का खोज किसने किया था – फन्‍क (1911 ई० में) ने

बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है – थायरॉक्सिन की कमी से

रक्तचाप मापने वाला यंत्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर

मनुष्य नहीं सुन सकता है – पराश्रव्य तरंगे

श्वेत रक्त का औसत जीवन काल होता है – 2-4 दिन

वायुमंडल में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है – 78%

स्थायी तथा अस्थायी कठोरता दूर होती है – सोडियम कार्बोनेट से

जल में स्थायी कठोरता का कारण है -कैल्शियम और मैग्नेशियम के सल्फेट का घुला रहना

कैमरा, दूरबीन के लेंस, विद्युत बल्व तथा धुप चश्मा में प्रयोग होता है – फिलिन्ट काँच का

पारा, ताँबा तथा ऐल्यूमिनियम क्रे प्रमुख अयस्क है – क्रमशः सिमेयार, क्यूप्राइट तथा बॉक्साइट

कैल्शियम, पोटैशियम तथा कैडमियम का प्रमुख अयस्क है – डोलोमाइट, नाइटर तथा ग्रीनोकाइट

प्राकृतिक गैस मिश्रण होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का

एल.पी.जी. में गंध के लिए मिलाया जाता है – सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकरॉप्टेन

सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशा कहलाता है – रेयॉन

हीरा का आपेक्षिक घनत्व तथा अपवर्तनांक होता है – क्रमशः 2.2 और 2.42

सामान्य ताप एवं दाब पर विभिन्न गैसों के 1 ग्राम अणु का आयतन होता है – 22.4 ली०

बर्फ का द्रव्यणांक एवं हिमांक होता है -0℃

रिएक्टर में नियंत्रक छड़॒ के रूप में प्रयोग होता है – कैडमियम या बोरॉन की छड़ का

अर्द्धचालक का उदाहरण है – कार्बन, सिलिकॉन तथा जरमेंनियम

काँच में किस रंग का वेग सबसे अधिक तथा कम होता है – क्रमशः लाल और बेैंगनी

पानी में डुबा हुआ हवा का बुलबुला – अवतल लेंस की भाँति कार्य करता है

समतल दर्पण में बना प्रतिबिम्ब होता है – काल्पनिक, वस्तु के बराबर तथा उल्टा

ठोसों में उष्मा का संचरण होता हे – चालन विधि द्वारा

कान पर ध्वनि का प्रभाव रहता है 1/10 सेकेंड

प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तन सतह के बीच की न्यूनतम दूरी होनी चाहिए – 17 मी० (लगभग )

अनुदैर्ध्य तथा अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण है – क़मशः ध्यनि तरंग तथा प्रकाश तरंग

सेकेण्डी लोलक का आवर्तकाल होता है – 2 सेकेंड

लोलक का आवर्तकाल निर्भर नहीं करता है’ – द्रव्यमान पर

वायुमण्डलीय दाब का मापक यंत्र तथा मात्रक है – क्रमशः बैरोमीटर तथा बार

मानव नेत्र की स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है. – 25 सेमी०

कैपसूल का आवरण बना होता है – स्टार्च का

अंडे का आवरण बना होता है . – कैल्शियम कार्बोनेट का

मानव मस्तिष्क तथा सिर का अध्ययन से संबंधित शाखा है – फ्रेनोलॉजी

डीहाइड्रेशन से प्रायः कमी होती है – सोडियम क्लोराईड पदार्थ का

किसी वस्तु का भार अधिकतम होता है – निर्वात में

कृत्रिम सिल्क कहलाता है – रेयॉन

पौधों में जैव पदार्थों का वहन होता है – फलोयम से

अश्रु गैस है – क्लोरो-एसीटो-फिनोन

अतिचालक की प्रतिरोधकता होती है — शून्य

DNA की खोज किसने की थी – वाटसन एवं क्रिक ने

आम का वैज्ञानिक नाम है – मैंजीफेरा इंडिका

तम्बाकू में विषैला पदार्थ होत़ा है – निकोटिन

रेफ्रिजरेटर में जल को ठंडा करने के लिए प्रयोग किया जाता है – अमोनिया गैस का

दो समानान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है – अनन्त .

पेप्सीन प्रोटीन को बदल देता है – पॉलीपेप्टाइड में .

क्वाशिओरकर तथा मराशमस की अथिमारी होती हैं – प्रोटीन की कमी से

किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट का पांठ्यांक समान होता है – (- 40° )

ट्यूब लाईट में कौन-सी गैस भरी जाती है – मरक्यूरीक आक्साइड व आर्गन

सबसे हल्की धातु कौन है – लीथियम

चावल को पॉलिस करने से कौन सा विटामिन नष्ट हो जाता है । – थाइमिन (B)

प्याज तथा लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होता है – पोटाशियम

किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रूक जाता है – फेरिक क्लोराइड

सबसे भारी धातु कौन है – ओसमियम

पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सर्वाधिक कौन सा तत्व मिलता है – ऑक्सीजन

प्राकृतिक वरण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया है .- डार्विन ने

फोटोक्रोमिक काँच.में क्‍या व्यवहृत होता है – सिल्वर आयोडाइड

नींबू में कौन अम्ल पाया जाता है – साइटिक अम्ल

कौन विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है – विटामिन सी”

स्याही के धब्बे को मिटाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है – आँक्जेलिक अम्ल

कीटो में होते है – छह पाद एवं चार पंख

खाना को ज्यादा पकाने पर कौन अम्ल नष्ट हो जाता है – फॉलिक अम्ल

दूध में कौन अम्ल पाया जाता है – लैक्टिक अम्ल

गोवाइटर रोग का क्‍या कारण है – शरीर में आयोडिन की कमी

एपीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है – मधुमक्खी पालन

सेरीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है – रेशम उत्पादन

प्रोटीन का पाचन किस अंग में होता है – छोटी आंत

हीमोफिलिया किस प्रकार का रोग है – आनुवंशिक

दूध का फटना, दूध से दही बनना यह कशरोग से होता है – किण्वन

इन्सुलिन की खोज किसने की – बैटिंग एवं बेस्ट

पारसेक किस भौतिक राशि का मात्रक है – खगोलीय दूरी का

गाय के दूध का पीला रंग किसके कारण होता है शश- कैरोटीन

मलेरिया का परजीबी क्‍या होता है – प्लाज्योडियम

विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – ह्यूगो-डी-म्रीज

धातुओं के बेल्डिंग के लिए किसका उपयोग होता है – एसीटिलीन गैस

पॉलिथीन किसका बहुलक है – इथीलीन

लोहा को जंग से बचाने के लिए क्‍या किया जाता है – जस्तीकरण

हैलोजनों में सर्वाधिक क्रियाशील होता है – फ्लोरीन

गैलेना किस धातु का अयस्क है – सीसा का

आँसू में कौन सत्र एन्‍जाइम पाया जाता हैं – लाइसोजाइम

आयोडिन की कमी से होने वाले घेंघा रोग से किस ग्रंथि की वृद्धि होती है – थायरॉयड

pH का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्सन ने

मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी कोन होती है – ग्लूटियस मैक्सीमस

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

-विटामिन सी फोटोग्राफी प्लेट पर किसकी कोटिंग की जाती है – सिल्यर श्रोमाइड

हैजा किस सूक्ष्मजीव द्वारा होता है। – वीबि्योयो कोलेरी

मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन है – महाधमनी

रक्त में गैसों का आदान-प्रदान किस अंग में होता है फेफड़ा ‘.

पृथ्वी की आयु का परिकलन किस विधि द्वारा किया जाता है। – यूरेनियम डेंटिंग विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *