नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

प्र. इन्‍फोसिस के संस्‍थापक कौन है?

(अ) नारायण मूर्ति

(ब) अजीम प्रेमजी

(स) लक्ष्‍मी मित्‍तल

(द) मुकेश अम्‍बानी

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- इन्‍फोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति हैं।

अजीम प्रेमजी- विप्रो तथा लक्ष्‍मी मित्‍तल स्‍टील किंग के नाम से जाने जाते हैं।

प्र. लोकसभा के दो सत्रों के बीच समयांतराल इससे अधिक नहीं हो सकता है-

(अ) 6 महीने

(ब) 6 हफ्ते

(स) 3 महीने

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(अ)

व्‍याख्‍या- लोकसभा के दो सत्रों के बीच समयान्‍तराल  6 माह से अधिक नहीं हो सकता है।

प्र. भारत के प्रथम गर्वनर जनरल थे-

(अ) वारेन हेस्टिंग्‍स

(ब) लॉर्ड कर्जन

(स) अगस्‍त हिक्‍की

(द) सर आयर कूट

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या– भारत में कम्‍पनी क अधीन प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्‍स (1774-85 ई.) थे। लार्ड कर्जन बंगाल विभाजन के लिए जाने जाते हैं।

प्र. भारत का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है-

(अ) डूरंड कप

(ब) भारतीय फुटबॉल लीग

(स) संतोष ट्रॉफी

(द) फेडरेशन कप

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- भारत का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेन्‍ट डूरंड कप है, ज‍बकि संतोष ट्रॉफी राष्‍ट्रीय फुटबॉल खेल हेतु प्रदान की जाती है।

प्र. राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम….को प्रभाव में आया था-

(अ) 2 अक्‍टूबर 1995

(ब) 1 नवम्‍बर 1956

(स) 15 अगस्‍त 1959

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम 1 नवम्‍बर 1956 को प्रभाव में आया था। इसके तहत भाषाई आधार पर पहला राज्‍य आंध्रप्रदेश बना।

78. मध्‍यप्रदेश पुलिस आरक्षक- 2016(42)

23rd July 2016, 03:00 PM(Shift-3)

प्र. वर्तमान में हैदराबाद राजधानी है

(अ) केवल आंध्रप्रदेश

(ब) केवल तेलंगाना

(स) दोनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना

(द) न तो आंध्र प्रदेश और न ही तेलंगाना

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- वर्तमान में हैदराबाद और तेलंगाना राज्‍य की राजधानी है। तथा आंध्रप्रदेश की प्रस्‍तावित राजधानी अमरावती है।

प्र. मध्‍यप्रदेश के पहले राज्‍यपाल…. थे।

(अ) रविशंकर शुक्‍ल

(ब) एस एन सिन्‍हा

(स) पट्टाभि सीतारमैय्या

(द) हरि विनायक पाटस्‍कर

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- मध्‍यप्रदेश के पहले राज्‍यपाल पट्टाभि सीतारमैय्या थे, जबकि पं. रविशंकर शुक्‍ल पहले मुख्‍यमंत्री तथा हरि विनायक पाटस्‍कर (1957-65) प्रदेश के द्वितीय राज्‍यपाल थे।

प्र. भारत के राष्‍ट्रपति हैं:

(अ) राज्‍य के प्रमुख

(ब) सरकार के प्रमुख

(स) संसद के प्रमुख

(द) न्‍यायपालिका के प्रमुख

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या-  भारत के राष्‍ट्रपति राज्‍य के प्रमुख हैं तथा यह तीनों सेनाओं का सैन्‍य कमाण्‍डर तथा भारत का प्रथम व्‍यक्ति होता है। यह न्‍यायाधीशों, राज्‍यपालों की नियुक्ति, प्रधानमंत्री तथा सी.ए.जी. आदि की नियुक्ति करता है।

प्र. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार,….. मध्‍यप्रदेश की सबसे अधिक घनी आबादी वाला वर्ग है।

(अ) गोंड

(ब) भील

(स) कोरकू

(द) बैगा

उत्‍तर-(ब) व्‍याख्‍या– मध्‍यप्रदेश की सबसे अधिक घनी आबादी वाला वर्ग भील तथा गोंड भारत की जनसंख्‍या में सबसे बड़ी जनजाति है, जबकि सहरिया , बैगा, भारिया, मध्‍यप्रदेश की अत्‍यन्‍त पिछड़ी जनजाति घोषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *