Top GK Questions with PDF (Part 18) for MP Patwari, MP Police , MPSI

नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

प्र. मध्‍यप्रदेश विधान भवन को किसने अभिकल्पित किया था?

(अ) चार्ल्‍स कोरिया

(ब) महेंद्र राज

(स) सतीश गुजराल

(द) लौरी बेकर

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- मध्‍यप्रदेश के इंदिरा गाँधी विधानसभा भवन (स्‍थापना – 1996) तथा भारत भवन (स्‍थापना 1982) के वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया हैं।

प्र. कोशक महल में स्थित हैं।

(अ) बुरहानपुर

(ब) नरेसर

(स) कारीअन

(द) चंदेरी

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- कोशक महल एक भव्‍य इमारत है चंदेरी में स्थित है, को सन् 1445 ई. में जीत के स्‍मारक के रूप में बनाया गया था। महल का निर्माण मालवा शासक सुल्‍तान महमूद शाह खिलजी द्वारा करवाया गया था।

प्र. भारतीय विज्ञान संस्‍थान यहाँ पर स्थित है-

(अ) चेन्‍नई

(ब) नई दिल्‍ली

(स) बैगलोर

(द) मुंबई

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- भारत का वैज्ञानिक अनुसंधान और उच्‍च‍ शिक्षा के लिए अग्रगण्‍य शिक्षा संस्‍‍थान भारतीय विज्ञान संस्‍थान की स्‍‍थापना 27 मई 1909 को बेंगलुरू में की गई।

प्र. छत्‍तीसगढ़ का राज्‍य पशु कौन-सा है?

(अ) जंगली भैंसा

(ब) बारहसिंगा

(स) संगाई

(द) एशियाई शेर

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या-

“राज्‍य‘’                               “राजकीय पशु’’

1. छत्‍तीसगढ़                            जंगली भैसा

2. मध्‍यप्रदेश                            बारहसिंगा

3. उत्‍तरप्रदेश                            बारह सिंगा

4. उत्‍तराखंड                             कस्‍तूरी मृग

5. बिहार                                रीछ

6. झारखंड                              हाथी

7. राजस्‍थान                            चिंकारा

प्र. इन देशों में से कौन-सा भारत की सीमा नहीं है?

(अ) पाकिस्‍तान

(ब) चीन

(स) बांग्‍लादेश

(द) थाईलैंड

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- भारत की स्‍थलीय‍ सीमा से 7 देश जुड़े हैं

(1) बांग्‍लादेश

(2) चीन

(3) पाकिस्‍तान

(4) नेपाल

(5) म्‍यांमार

(6) भूटान

(7) अफगानिस्‍तान

भारत की सीमा सर्वाधिक बांग्‍लादेश को तथा न्‍यूनतम अफगानिस्‍तान को स्‍पर्श करती है।

प्र. भारत में कौन सा परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक से बनाया गया है?

(अ) कलपक्‍कम

(ब) नरोरा

(स) रावतभाटा

(द) तारापुर

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- कलपक्‍कम परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन पर्ण स्‍वदेशी तकनीक द्वारा बनाया गया है। जबकि तारापुर परमाणु ऊर्जा विद्युत गृह USA की सहायता से स्‍थापित भारत का पहला परमाणु विद्युत संयंत्र है। एवं रावत भाटा कनाडा के सहयोग से स्‍थापित किया गया है।

प्र. वेंकटरमन रामकृष्‍णन ने निम्‍नलिखित में से किस क्षेत्र में अपने कार्य के लिए नोबेल पुरस्‍कार जीता।

(अ) रसायन

(ब) भौतिकी

(स) औषधि

(द) अर्थशास्‍त्र

उत्‍तर-(अ) व्‍याख्‍या- वेंकटरमन रामकृष्‍णन को 2009 के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। इन्‍हें यह पुरस्‍कार कोशिका के अन्‍दर प्रोटीन का निर्माण करने वाले राइबोसोम की कार्यप्रणाली व संरचना के उत्‍कृष्‍ट अध्‍ययन के लिए संयुक्‍त रूप से दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *