नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

प्र. मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय का बैठक कहाँ स्थित है?

(अ) जबलपुर

(ब) भोपाल

(स) इंदौर

(द) खजुराहों

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या – मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍यालय जबलपुर में स्थित है।

प्र. एक संस्‍था, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम , 2000 के तहत स्‍थापित, सीईआरटी-इन का पूरा नाम क्‍या है?

(अ) सूचना नियंत्रण आपात्‍कालीन प्रतिक्रिया दल

(ब) भारतीय कम्‍प्‍यूटर आपात्‍कालीन प्रतिक्रिया दल

(स) भारतीय कम्‍प्‍यूटर परीक्षा समीक्षा दल

(द) सूचना नियंत्रण परीक्षा समीक्षा दल

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- CERT-In का पूरा नाम Indian Computer Emergency Response Team है।

प्र. राज्‍य अपहरण नीति को किसने प्रारंभ किया था?

(अ) लॉर्ड वेलेस्‍ले

(ब) वॉरेन हेस्टिग्‍ंस

(स) लॉर्ड डलहौजी

(द) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- राज्‍य अपहरण नीति को लॉर्ड डलहौजी ने प्रारम्‍भ किया था।

प्र. बी.आर.अम्‍बेडकर…..से संविधान सभा के लिए चुने गए थे।

(अ) पश्चिम बंगाल

(ब) बंबई प्रेसीडेंसी

(स) मध्‍यप्रदेश

(द) बड़ौदा

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- बी.आर.अम्‍बेडकर बंबई प्रेसीडेंसी से संविधान सभा के लिए चुने गए थे।

प्र. ….. ग्‍वालियर में पैदा हुए विश्‍व प्रसिद्ध गणितज्ञ हैं जिनके नाम पर एक एल्‍गोरिथ्‍म का नाम है?

(अ) नरेन्‍द्र कर्माकर

(ब) मंजुल भार्गव

(स) मंगला नीलाकर

(द) आनंद कुमार

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- ग्‍वालियर में पैदा हुए विश्‍व प्रसिद्ध गणितज्ञ नरेन्‍द्र कर्माकर के नाम पर एक एल्‍गोरिथम हैं।

प्र. संविधान (सौंवा संशोधन) अधिनियम को… में राष्‍ट्रपति की सहमति प्राप्‍त हुई थी।

(अ) 2008

(ब) 2009

(स) 2015

(द) 2014

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- संविधान (सौंवा संशोधन) अधिनियम को 2015 में राष्‍ट्रपति की सहमति प्राप्‍त हुई थी।

प्र. पखावज है एक:

(अ) पट-वाद्य

(ब) सुषिर वाद्य

(स) तंतु-वाद्य

(द) अन्‍य

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- पखावज एक पट-वाद्य है।

प्र. दिल्‍ली गेट… में स्थित है।

(अ) सहोनधानी

(ब) मितौली

(स) मांडू

(द) पदावली

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- दिल्‍ली गेट मांडू में स्थित है।

प्र. कौन-सा क्षेत्र दूसरा सबसे बड़ा भारतीय राज्‍य है?

(अ) आंध्र प्रदेश

(ब) गुजरात

(स) उत्‍तर प्रदेश

(द) मध्‍यप्रदेश

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- MP क्षेत्रफल में दूसरा बड़ा राज्‍य है इसका क्षेत्र 308252 km2  है। सबसे बड़ा राज्‍य क्षेत्रफल में राजस्‍थान है।

प्र. भारत के संविधान के मूल संस्‍करण में परिकल्पित, भारत के एक मतदाता के लिए न्‍यूनतम आयु थी-

(अ) 21 वर्ष

(ब) 25 वर्ष

(स) 18 वर्ष

(द) 16 वर्ष

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या– भारत के संविधान के मूल संस्‍करण में परिकल्पित, भारत के एक मतदाता के लिए न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *