नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

प्र. मध्‍यप्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना कहाँ स्थित है-

(अ) होशंगाबाद

(ब) देवास

(स) ग्‍वालियर

(द) धार

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- मध्‍यप्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना  होशंगाबाद में स्थित है।

प्र. कौन संसद के संयुक्‍त सत्र की अध्‍यक्षता करता है?

(अ) वक्‍ता

(ब) राष्‍ट्रपति

(स) उप-राष्‍ट्रपति

(द) प्रधानमंत्री

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- संसद की संयुक्‍त सत्र की अध्‍यक्षता वक्‍ता करता है।

प्र. सहायक संधि प्रथा को किसने प्रारम्‍भ किया था?

(अ) राबर्ट क्‍लाइवा

(ब) डुप्‍लेक्‍स

(स) लॉर्ड वेलेजली

(द) लॉर्ड मिन्‍टी

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- सहायक संधि प्रथा की शुरूआत लॉर्ड वेलेजली ने की थी।

प्र. कालिदास पुरस्‍कार को कब संस्‍थापित किया गया था-

(अ) 1986-87

(ब) 1987-88

(स) 1980-81

(द) 1992-93

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- कालिदास पुरस्‍कार की स्‍थापना 1980-81 में हुई।

प्र. केशवचन्‍द्र सेन ने गठन किया था-

(अ) इंडियन रिफॉर्म एसोसिएशन

(ब) सत्‍यशोधक समाज

(स) आर्य समाज

(द) वेद समाज

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- केशवचन्‍द्र सेन ने इंडियन रिफॉर्म एसोसिएशन का गठन किया था।

प्र. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय जनरल-गवर्नर कौन थे?

(अ) सरदार वल्‍लभभाई पटेल

(ब) सी.राजगोपालाचारी

(स) सरोजिनी नायडू

(द) जवाहरलाल नेहरू

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय जनरल गवर्नर सी.गोपालाचारी थे।

प्र. वर्ष……में इन्‍दौर के डेली कॉलेज को इसके वर्तमान नाम से स्‍थापित किया गया था-

(अ) 1870

(ब) 1882

(स) 1876

(द) 1885

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- 1882 में इंदौर के डेली कॉलेज को इसके वर्तमान नाम से स्‍थापित किया गया था।

प्र. नाट्यशास्‍त्र किसने लिखा-

(अ) भरत

(ब) कालिदास

(स) चाणक्‍य

(द) व्‍यास

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- नाट्यशास्‍त्र के लेखक भरतमुनि है।

प्र.निम्‍न में से भारतीय क्रिकेटरों के बीच केवल एक ने टेस्‍ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया है-

(अ) सुनील गावस्कर

(ब) वीरेन्‍द्र सहवाग

(स) महेन्‍द्रसिंह धोनी

(द) रवि शास्‍त्री

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या– वीरेन्‍द्र सहवाग ने अफ्रीका के खिलाफा एम.ए. चिदंबरम स्‍टेडियम चेन्‍नई में 319 रन टेस्‍ट क्रिकेट में बनाए थे।

प्र. पर्यटन को प्रोत्‍साहित करने के लिए पंजाब पर्यटन “एफएएम’’ टूर का आयोजन करता है, इसका पूर्ण रूप है……।

(अ) प्रसिद्ध दौरे

(ब) परिचय दौरे

(स) परिवार दौरे

(द) शानदान दौरे

उत्‍तर -(ब)

व्‍याख्‍या- पंजाब पर्यटन की प्रोत्‍साहित करने के लिए ‘FAM’ टूर का आयोजन करता है, इसका पूर्ण रूप Familiarization Tour (परिचय दौर) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *