1.केंद्रीय कैबिनेट ने गृह सचिव अजय भल्ला को निम्न में से कितने वर्ष का सेवा विस्तार दिया है?
a. एक वर्ष
b. दो वर्ष
c. तीन वर्ष
d. चार वर्ष
2.इंग्लैंड का निम्न में से कौन सा बॉलर टेस्ट क्रिकेट में 35 हजार गेंद फेकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज एवं ओवरऑल 4 चौथे बॉलर बन गए हैं?
a. मोईन अली
b. सैम करन
c. ओली रॉबिन्सन
d. जेम्स एंडरसन
3.विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 12 अगस्त
d. 18 नवंबर
4.मध्य प्रदेश के निम्न किस शहर को भारत का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है?
a. भोपाल
b. इंदौर
c. जबलपुर
d. ग्वालियर
5.एयर इंडिया की निम्न में से किस पायलट को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. कैप्टन जोया अग्रवाल
b. कैप्टन कोमल त्रिपाठी
c. कैप्टन जया सिंह
d. कैप्टन पूनम सचदेवा
6.केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. उत्तराखंड
d. पंजाब
7.हाल ही में किस देश ने 290 किलोमीटर रेंज की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का परीक्षण किया?
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. ईरान
d. पाकिस्तान
8.गुजरात सरकार ने अपने राज्य के मौजूदा प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कितने करोड़ रुपये की सहायता मांगी है?
a. 1,000 करोड़
b. 2,000 करोड़
c. 3,000 करोड़
d. 4,000 करोड़
उत्तर-
1.a. एक वर्ष
कार्मिक मंत्रालय के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को 12 अगस्त 2021 को उनके वर्तमान कार्यकाल से आगे एक साल का विस्तार दिया गया, जो अगले सप्ताह समाप्त होना था. असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था. भल्ला 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
2.d. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है.
3.c. 12 अगस्त
‘वर्ल्ड एलिफेंट डे’ यानी विश्व हाथी दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. पहली बार विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त 2012 को मनाया गया था. दरअसल, एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता फैलाने और उनकी तरफ ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी.
4.b. इंदौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 अगस्त 2021 को बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला ‘वॉटर प्लस’ शहर घोषित किया गया है. गौरतलब है कि ‘वॉटर प्लस’ की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे. इसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था.
5.a. कैप्टन जोया अग्रवाल
एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके पास करीब 10 साल से भी अधिक का उड़ान का अनुभव है. जोया अग्रवाल ने बतौर कमांडर B-777 हवाई जहाज भी उड़ाया है. इस जहाज को लगभग 10 साल से भी अधिक उड़ाने का अनुभव है. वे इसके साथ ही 2500 घंटे से भी अधिक की उड़ान भर चुकी हैं.
6.c. उत्तराखंड
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है. इसके अलावा, सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये की भी घोषणा की गई है. उन्होंने यह भी वादा किया कि केंद्र उत्तराखंड में रोपवे और केबल कारों के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
7.d. पाकिस्तान
पाकिस्तान ने 12 अगस्त 2021 को परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है. पाकिस्ताीनी सेना ने एक बयान में कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी के सफल प्रशिक्षण का उद्देश्य हथियार प्रणाली के तकनीकी मानकों को फिर से मान्य करने के अलावा सेना सामरिक बल कमान को आपरेशन की तैयारी सुनिश्चित करना है.
8.b. 2,000 करोड़
गुजरात सरकार ने अपने राज्य के मौजूदा प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को प्रोजेक्ट लायन की घोषणा की थी. इसे प्रोजेक्ट हाथी और प्रोजेक्ट टाइगर के आधार पर तैयार किया जाना है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने यह बताया है कि, आने वाले वर्षों में प्रोजेक्ट लायन के तहत शेर संरक्षण और प्रजनन के बीच की कड़ी को मजबूत किया जाएगा.
-
कम्प्यूटर सामान्य परिचय नोट्स MP Patwari Notes
Post Views:999 925 मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु संपूर्ण नोट्स आपको उपलब्ध कराए जा रहे हैं तेज एजुकेशन टीम के द्वारा सभी विषयों के नोट्स आपको टॉपिक वाइज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पटवारी कम्प्यूटर नोट्स पटवारी जीके नोट्स पटवारी पंचायती राज-ग्रामीण अर्थव्यवस्था नोट्स पटवारी हिन्दी नोट्स पटवारी नोट्स महत्वपूर्ण निर्देश :- मध्य प्रदेश […]
-
म.प्र. के प्रसिद्ध नगर व उपनाम MPGK Tricks PDF Download
Post Views:999 721 संपूर्ण मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान अब आपको एजुकेशन टीम के द्वारा ट्रिक के माध्यम से कवर कराया जाएगा और आज हम मध्य प्रदेश के म.प्र. के प्रसिद्ध नगर व उपनाम के नाम ट्रिक के माध्यम से देखेंगे|याद रखने की ट्रिक आपको वीडियो में बताई गई है और आप पूरा पीडीएफ नीचे दिए […]
-
Top gk questions with pdf (Part 1) for Vyapam exams, mp police, mpsi, lab technician etc.
Post Views:999 311 नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है। सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं। आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :- प्र. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? (अ) इंदौर […]
-
पौधों के संबंध में सबसे बड़ा/छोटा
Post Views:999 491 सबसे बडा पृष्प – रैफ्लेशिया ओरनोल्डाई सबसे छोटा पुष्प – शुल्फिया सबसे कठोर लकडी। – हार्डविकीया बाइनेटा सबसे हल्की लकडी – ओक्रोमा लागोदसबल्सन सबसे बड़ा आवृतबीजी वृक्ष – युकेलिप्टस सबसे छोटा आवृतबीजी पौधा — लेम्ना सबसे लम्बा वृक्ष – सिकोया सबसे बड़ा बीज – लोडोसिया सबसे छोटा बीज – ऑर्किड सबसे बड़ा […]
-
MP Police MPGK Mock Test 17, MP Police Constable Free Test Series
Post Views:999 361 अब आप मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा हेतु हमारी वेबसाइट पर सभी विषयों के परीक्षा पैटर्न अनुसार मॉक टेस्ट दे सकते हैं हमारे द्वारा सभी मॉक टेस्ट पिछले वर्षों में आयोजित परीक्षा पद्धति को ध्यान में रखकर तैयार किए गए और हम यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमारे द्वारा उपलब्ध […]
-
म.प्र. पटवारी व्यापंम पुराने प्रश्नों के Computer PDF 101-167 Download करें।
Post Views:999 1,791 Computer विषय के PDF की लिंक नीचे दी गई हैं- Computer PDF- 101 क्लिक करें Computer PDF-102 क्लिक करें Computer PDF-103 क्लिक करें Computer PDF-104 क्लिक करें Computer PDF-105 क्लिक करें Computer PDF-106 क्लिक करें Computer PDF-107 क्लिक करें Computer PDF-108 क्लिक करें Computer PDF-109 क्लिक करें Computer PDF-110/111/112 क्लिक करें Computer […]
-
म.प्र. पटवारी सभी किताबों के Computer PDF 1-60 Download करें।
Post Views:999 2,069 Computer विषय के PDF की लिंक नीचे दी गई हैं- Top Computer PDF- 1 क्लिक करें Top Computer PDF- 2 क्लिक करें Top Computer PDF- 3 क्लिक करें Top Computer PDF- 4 क्लिक करें Top Computer PDF- 5 क्लिक करें Top Computer PDF- 6 क्लिक करें Top Computer PDF- 7 क्लिक करें
-
म.प्र. पटवारी Science PDF Download करें।
Post Views:999 3,629 Science विषय के PDF की लिंक नीचे दी गई हैं- Super Science PDF – 1 के लिए क्लिक करें Super Science PDF -2 के लिए क्लिक करें Super Science PDF -3 के लिए क्लिक करें Super Science PDF -4 के लिए क्लिक करें Super Science PDF -5 के लिए क्लिक करें Super […]