13 Sep. 2017 MP Police Previous Year Paper GK Questions

यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

प्र. मध्‍य प्रदेश में जापानी औद्योगिक टाउनशिप … में स्‍थापित की जायेगी ।

(अ) पीथमपुर

(ब) सिंगरौली

(स) कटनी

(द) बीना

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – जापानी उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से मध्‍यप्रदेश के पीथमपुर में जापानी औद्योगिक टाउनशिप स्‍थापित की जायेगी।

प्र. कितनी राष्‍ट्रीय वार्षिक योजनाऍं अब तक प्रस्‍तावित कि गई है।

(अ) 7

(ब) 5

(स) 4

(द) 6

उत्‍तर – (द)

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस जिले में नौरादेही अभ्‍यारण्‍य स्थित है? 

(अ) बघेलखंड

(ब) ग्‍वालियर

(स) सागर

(द) रीवा

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – नौरादेही अभ्‍यारण्‍य के स्‍थापना सन् 1975 में कि गई। यह बायो डायवर्सिटी के कारण प्रसिद्ध है। यह मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्‍यारण्‍य है।

यहॉं मृगन्‍नाथ की गुफाऍं बहुत ही प्रसिद्ध है।

प्र. रानी अहिलयाबाई होल्‍कर द्वारा संरक्षित रेशम और सूती धागे के साथ बने हुए कपड़े का नाम बताऍं।

(अ) महेश्‍वरी साड़ी

(ब) टसर साड़ी

(स) बाटिक

(द) नंदना प्रिंट

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – होल्‍कर वंश की शासक अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने महेश्‍वर में सन् 1767 में कुटीर उद्योग स्‍थापित करवाया था। इसमें पहले केवल सूती साडि़यॉं ही बनाई जाती थीं परन्‍तु बाद में उच्‍च गुणवत्‍ता वाले रेशमी तथा सोने व चाँदी के धागों से बनी साडि़यॉ भी बनाई जा रही है।

प्र. पं. शिवकुमार शर्मा किस शास्‍त्रीय संगीत वाद्य यंत्र उस्‍ताद है?

(अ) सितार

(ब) सरोद

(स) संतूर

(द) वीणा

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – शिवकुमार शर्मा भारतीय संतूर वादक है संतूर कश्‍मीरी लोह वाद्य है ।

इन्‍हें 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार एवं 1991 में पद्म श्री और 2001 में पद्म विभूषण पुरस्‍कार दिया गया।

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍यप्रदेश का राजकीय पक्षी है?

(अ) दूधराज या सुल्‍ताना बुलबुल (एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर) 

(ब) महाधनेश (ग्रेट हार्नबिल)

(स) गोडावण (इंडियन बस्‍टर्ड)

(द) नीलकंठ (इंडियन रोलर)

उत्‍तर –(अ)

व्‍याख्‍या – मध्‍यप्रदेश का राजकीय पक्षी दूधराज है। अंग्रेजी में एशियाई पैराडाईज फ्लाई कैचर अर्थात्‍ दिव्‍यलोकी कटीमार कहते है।

प्र. मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन से कछुए एक ही मात्र प्रजातियॉं पाई गई?

(अ) जियोकेलोन एलिगेंस

(ब) कचुगा ढ़ोंगोक

(स) निलस्‍सोनिया हुरूंम

(द) चि‍त्रा इंडिका

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – जियोकेलोन एलिगेंस कछुआ की एक मात्र प्रजाति है, जो मध्‍यप्रदेश में पायी गई । इस कछुए को ठेठ कछुआ या स्‍थलीय कछुआ के रूप में भी जाना जाता है। यह अफ्रीका और एशिया में पाये जा सकते है, यह मुख्‍य रूप से पौधे खाते है।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस सरकारी संस्‍थान ने भारत में कृषि अपशिष्‍ट के प्रतिशत का अनुमान लगाया?

(अ) खाद्य और कृषि संगठन (एफओ)

(ब) केन्‍द्रीय कटाई उपरांत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (सीआईपीएचईटी)

(स) भारतीय राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (एनएएफईडी)

(द) वायदा बाजार आयोग (एफएमसी)

उत्‍तर – (ब)व्‍याख्‍या – केन्‍द्रीय कटाई उपरान्‍त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (सीआईपीएचईटी) नामक सरकारी संस्‍थान ने भारत में कृषि अपशिष्‍ट के प्रतिशत का अनुमान लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *