14 Sep. 2017 MP Police Previous Year Paper GK Questions

यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन सी मिटृी, नदियों के तलछट से बनी होती है, एवं जिसमें पोटाश अधिक लेकिन फास्‍फोरस कम होता है?

(अ) लैटेराइट मिटृी

(ब) काली मिटृी

(स) जलोढ़ मिटृी

(द) लाल और पीली मिटृी

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – जलोढ़ मिटृी वह मृदा है जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लायी जाती है तथा कही अन्‍यत्र जमा होती है यह मिटृी भुरभुरी होती है। जिसमें सिल्‍ट तथा मृत्तिका के महीन कण, बालू , बजरी पाई जाती है।

प्र. भारत में, राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस….. की जन्‍म और मृत्‍यु जयंती के रूप में मनाया जाता है।

(अ) डॉ. हरगोविंद खुराना

(ब) डॉ. सतीश चंद्र

(स) डॉ. बिधान चंद्र रॉय

(द) डॉ. सारंगी

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – भारत में चिकित्‍सक दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्‍यमंत्री व चिकित्‍सक विधान चन्‍द्र राय की स्‍मृति में मनाया जाता है। यह दिवस भारत में 1991 से मनाया जा रहा है।

प्र. भारत छोड़ो संकल्‍प को मंजूरी देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक को ……. अधिवेशन में आयोजित किया गया था।

(अ) फजपुरी

(ब) कलकत्‍ता

(स) बॉम्‍बे

(द) त्रिपुरी

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 मम्‍बई में हुआ जिसके अध्‍यक्ष व्‍योमेशचन्‍द्र बनर्जी थे।

प्र. कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्‍लाउड सीडिंग की प्रक्रिया में बादलों में कौन से रसायन का छिड़काव किया जाता है?

(अ)‍ सिल्‍वर फ्लोराइड

(ब) सिल्‍वर ब्रोमाइड

(स) सिल्‍वर क्‍लोराइड

(द) सिल्‍वर आयोडाइड

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – कृत्रिम बारिश के जरिये बादलों की भौतिक अवस्‍था में आर्टिफिशियल तरीके से बदलाव लाया जाता है जो इसे बारिश के अनुकूल बनाता है। यह प्रक्रिया क्‍लॉउड़ सीडिंग कहलाती है। इसमें सिल्‍वर आयोडाइड का उपयोग किया जाता है।

प्र. राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्‍ल्‍यूपी) योजना ….. द्वारा शुरू की गई है।

(अ) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(ब) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(स) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(द) पेयजल और स्वच्‍छता मंत्रालय

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्‍या को दूर करने के लिए शुरू की गई सरकारी योजना है। यह योजना 1986 में राष्‍ट्रीय पेयजल मिशन के नाम से शुरू की गई।

प्र. मध्‍यप्रदेश के रिलो जनजातीय गीत, किस जनजाति द्वारा गाए जाते हैं?

(अ) मारिया

(ब) गोंड

(स) भारिया

(द) भील

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – रिलो गीत मुडिया या मारिया जनजाति द्वारा विवाह के अवसर पर गाया जाता है। जो स्‍त्री तथा पुरूषों द्वारा बारी-बारी से गाया जाता है।

प्र. मध्‍यप्रदेश में विंध्‍याचल सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन कहॉं स्थित है?

(अ) दामोह

(ब) सिंगरौली

(स) बैतुल

(द) विदिशा

उत्‍तर – (ब)व्‍याख्‍या – विध्‍याचल सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन सिंगरौली जिले में स्थित है। यह NTPC का कोयले से चलने वाला विद्युतगृह है। इसकी संस्‍थापित क्षमता 4760 मेगावाट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *