यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

• राष्ट्रीय न्यूज़ प्रिंट एवं पेपर मिल्स लिमिटेड ने 1955 में उत्पादन शुरू किया था यह किस राज्य में स्थित है
- मध्य प्रदेश
- कर्नाटक
- उत्तर प्रदेश
- केरल
उत्तर (1) न्यूज़ प्रिंट व पेपर मिल्स मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में स्थित है तथा पहली पेपर मिल की स्थापना 1812 में हुई थी
• निम्नलिखित में से कौन-सी भारत सरकार की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना है?
- पीएमजेजेबीवाई
- डीडीयूजीकेवाई
- प्रसाद
- हृदय
उत्तर (2) DDUGJY योजना को राजीव गांधी ग्राम ज्योति योजना से रूपांतरित किया गया है यह 2015 में शुरू की गई जिसका उद्देश्य गांव में लगातार बिजली प्रदान करना है
• विश्व खाद्य दिवस प्रत्येक वर्ष _____को मनाया जाता है
- 16 अक्टूबर
- 15 अक्टूबर
- 14 अक्टूबर
- 13 अक्टूबर
उत्तर (1) विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है विश्व खाद्य दिवस संगठन का मुख्यालय इटली(रोम)में है
• लीकोब्रुजिए ने किस भारतीय शहर को डिजाइन करने में भारत सरकार की सहायता की?
- पटना
- पांडिचेरी
- चंडीगढ़
- नई दिल्ली
उत्तर (3) चंडीगढ़
• संसद के लोक लेखा समिति के अध्यक्ष इनके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
- भारत के राष्ट्रपति
- लोकसभा के वक्ता
- भारत के प्रधानमंत्री
- राज्यसभा के अध्यक्ष
उत्तर (2) लोक लेखा समिति का गठन हर वर्ष किया जाता है जिसमें 22 सदस्य होते हैं 15 लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा द्वारा लिए जाते हैं इसका अध्यक्ष लोक सभा वक्ता द्वारा चुना जाता है
• महापरिनिर्वाण मंदिर कहां स्थित है?
- सांची
- सारनाथ
- श्रावस्ति
- कुशीनगर
उत्तर(4) कुशीनगर( उत्तर प्रदेश) में प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर स्थित है यहां 6.10 मी.की विशाल बुद्ध प्रतिमा स्थित है
• 2017-18 केकेंद्रीय बजट में घोषित चुनावी बांड योजना का उद्देश्य है
- चुनाव संचालित करने के लिए धन जुटाना
- चुनावी सुधारों को लागू करने के लिए गार्नर फंड
- राजनीतिक दलों के वित्तपोषण में अधिक पारदर्शिता लाना
- राजनीतिक दलों को बेहिसाब धनराशि घोषित करने की अनुमति देना
उत्तर (3) केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनावी बांड योजना को शुरुआत किया इसका उद्देश्य राजनीतिक दलों के व्यक्ति पोषण में अधिक पारदर्शिता लाना है
• यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त ‘मानवता के मौखिक एवं अमूर्त विरासत की श्रेष्ठ कृतियों के रूप में कुडियाट्टम’है
- तमिलनाडु का पारंपरिक खाद्य पदार्थ
- केरल में नृत्य का पारंपरिक रूप
- कर्नाटकमेंलोकगीतकारूप
- आंध्रप्रदेशमेंकारीगरोंद्वाराबुनीगईविशेषप्रकारकीसाड़ी
उत्तर (2) कुडियाट्टमकेरल में नृत्य का पारंपरिक रूप है
• मध्य प्रदेश का संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन______ में स्थित है
- उमरिया
- शहडोल
- हरदा
- शिवपूरी
उत्तर (1) संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन मध्यप्रदेश के उमरिया में स्थित है
• स्कॉटलैंड के एक चर्च से प्रेरित होकर एक स्कॉटिश राजनयिक ने सीहोर में चर्च बनवाया था यह कब बना था
- 1952
- 1848
- 1838
- 1976
उत्तर (3) स्कॉटिश राज नायक ने स्कॉटलैंड के चर्च से प्रेरित होकर सीहोर में एक चर्च का निर्माण करवाया था यह 1838 में बना था
• रायसेन जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कहां है?
- उदयपुर
- गोहरगंज
- भोजपुर
- रायसेन जिला
उत्तर (3) भोजपुर में शिव मंदिर स्थित है यहां से प्रतिमा की ऊंचाई 7.5 फीट है यह रायसेन जिले के दर्शनीय स्थलों में से एक है
• जोगिया चट्टान चार मूर्ति_____ में स्थित है|
- जबलपुर
- मंडला
- खरगोन
- राजगढ़
उत्तर (1) जोगिया चट्टान चार मूर्ति जबलपुर में स्थित है तथा सबसे बड़ा जलप्रपात भेड़ाघाट की जबलपुर में स्थित है
• नर्मदा और सोन नदियों के उद्गम का नाम बताइए
- अमरकंटक
- शहडोल
- उमरिया
- डिंडोरी
उत्तर (1) नर्मदा तथा सोन नदी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है यहां से उद्गम के पश्चात नर्मदा 1312 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवाहित होती है तथा खंभात की खाड़ी में जाकर गिरती है