यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

1. लालजी सिंह को भारत के……… के रूप में जाना जाता था।

  • डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के पिता

(ब) सेना संबंधी शोध और विश्‍लेषण के जनक

(स) मंगलयान के सूत्रधार

(द) कार्बनिक कृषि में अग्र-दूत।

 उत्‍तर – (अ)

  व्‍याख्‍या – डॉ.लालजी सिंह भारत के नामी नू-जीवविज्ञानी थे। इन्‍हें डीएनए  फिंग‍रप्रिंटिंग का पिता भी कहा जाता है।

3. मध्‍यप्रदेश  के निम्‍नलिखित शहरों में से किसमें कप्‍तान रूप सिंह स्‍टेडियम स्थित है?

(अ) जबलपुर               (ब) ग्‍वालियर

(स) इंदौर               (द) भोपाल

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – रूपसिंह भारतीय फील्‍ड हॉकी के भू‍तपूर्व खिलाड़ी थे। इनके सम्‍मान में ग्‍वालियर के एक स्‍टेडियम का नाम रूपसिंह स्‍टेडियम रखा गया।

4. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने कौन से वर्ष में पदभार संभाला था?

(अ) 2010

(ब) 2005

(स) 2013

(द) 2008

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – म.प्र. के मुख्‍यमंत्री के रूप में पहली बार शिवराज सिंह ने 2005 में पदभार संभाला, तब से लगातार तीन पंचवर्षीय से अब तक म.प्र. के मुख्‍यमंत्री पद पर हैं।

6. भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘स्‍वयं’ का उद्देश्‍य क्‍या है?

(अ) शहरी युवक के लिए स्‍वरोज़गार

(ब) स्‍वयं वित्‍तपोषित कॉलेजों को बढ़ावा देना

(स) पंचायत द्वारा प्रशासन को बढ़ावा देना

(द) बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रमों को खोलना

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – SWAYAM योजना के तहत सरकारी संस्‍थानों जैसे IIT IIM और केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों के प्रोफेसरों, सभी छात्रों को free online course प्रदान करेंगे। यहॉं छात्र विश्‍वविद्यालयों/कॉलेजों/स्‍कूल स्‍तर पर पढ़ाये जाने वाले किसी भी course को चुन सकता है।

8. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने किसकी जगह ली?

(अ) उमा भारतीय

(ब) दिग्विजय सिंह

(स) मोतीलाल वोरा

(द) बाबूलाल गौर

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – बाबूलाल गौर के बाद म.प्र. के मुख्‍यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने जगह ली।

9. 1917 में किस फिल्‍म निर्माता ने ‘हिन्‍दुस्‍तान फिल्‍म कम्‍पनी’ की स्‍थापना की थी?

(अ) जयंत देसाई

(ब) दादा साहेब फाल्‍के

(स) गुरूदत्‍त

(द) वी. शांताराम

उत्‍तर –  (ब)

व्‍याख्‍या – दादा साहेब फाल्‍के, भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में जाने जाते हैं। दादा साहेब फाल्‍के के भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान मे प्रतीक के रूप में 1969 में दादा साहेब फाल्‍के के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष में भारत सरकार द्वारा दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार की स्‍थापना उनके सम्‍मान में की गयी।

10. लोकप्रिय हिंदी फिल्‍म कलाकार अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार, मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस एक स्‍थान से संबंधित है?

(अ) जबलपुर                      (ब) इंदौर

(स) खंडवा                  (द) अशोक नगर

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – हिन्‍दी फिल्‍म कलाकार – अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार, मध्‍यप्रदेश के खण्‍डवा जिलें से सं‍बंधित हैं।

11. वर्ष 1923 में ‘ध्‍वज सत्‍याग्रह’ मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से कौन से स्‍थान में आयोजित किया गया था?

(अ) जबलपुर

(ब) ग्‍वालियर

(स) इंदौर

(द) भोपाल

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – देश में वर्ष 1923 ‘ध्‍वज सत्‍याग्रह’ की चिंगारी जबलपुर से फैली थी। इसके बाद यह आंदोलन देशव्‍यापी हो गया। इस देश व्‍यापी आंदोलन का नेतृत्‍व सरदार वल्‍लभ भाई पटेल में किया था।

12. शाहजहॉं की रानी मुमताज महल की मृत्‍यु मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान में हुई?

(अ) इटारसी

(ब) महू

(स) पन्‍ना

(द) बुरहानपुर

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – शाहजहॉं की रानी मुमताज महल की मृत्‍यु म.प्र. के बुरहानपुर जिले में हुई थी।

13. भोपाल में अनुसंधान और औद्योगिक स्‍टाफ प्रदर्शन केंद्र (सीआरआईएसपी) निम्‍नलिखित में से कौन से एक देश के तकनीकी सहयोग द्वारा स्‍थापित किया गया है?

(अ) जर्मनी

(ब) अमेरिका

(स) स्विट्जरलैंड

(द) फ्रांस

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – सेंटर फ़ॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्‍टाफ परफार्मेंस भोपाल की स्‍थापना वर्ष 1997 में इंडो-जर्मनी सहयोग समझौते के तहत सोसाइटी के रूप में की गई है।

16. भारत में सबसे पुराना ईसाई चर्च निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में स्‍थापित किया गया था?

(अ) केरल

(ब) हिमाचल प्रदेश

(स) गोवा

(द) मिज़ोरम

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – भारत में सबसे पुराना चर्च ‘सेंट थॉमस सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च, पलायूर भारत के पश्चिमी तट पर केरल के त्रिशूर जिले में पलायूर में स्थिर है।

17. मध्‍यप्रदेश में स्थित मझगवॉं खदान……… उत्‍पन्‍न करती है।

(अ) हीरे

(ब) बॉक्‍साइट

(स) कोयला

(द) सोना

उत्‍तर – (अ)व्‍याख्‍या – म.प्र. में स्थित पन्‍ना जिले के मझगवॉं खदान से हीरे का उत्‍पादन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *