4 Sep. 2017 MP Police Previous Year Paper GK Questions

author
0 minutes, 14 seconds Read

यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

प्र. मध्‍य प्रदेश शासन की ‘मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना’ के लाभार्थी निम्‍नलिखित में से कौन है?

(अ) ग्रामीण युवा

(ब) स्‍कूल के बच्‍चे

(स) किसान

(द) महिलाऍं

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना मध्‍यप्रदेश की प्रमुख योजना है इसकी उद्देश्‍य राज्‍य की महिलाओं को बिना फीस लिए कौशल के लिए प्रशिक्षण देना है। और महिलाओं को सश्‍म्‍त  करना।

प्र. भारत के अमर कवि एवं नाटककार कालिदास मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कहॉं से थे?

(अ) सागर

(ब) ग्‍वालियर

(स) रीवा

(द) उज्‍जैन

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – कालिदास संस्‍कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे।

इनके जन्‍म स्‍थान के बारे में विवात है मेघदूतम् में उज्‍जैन की विशेष प्रेम को देखते हुए कुछ लोग उत्‍तराखंड का रूद्रप्रयाग मानते है। सामान्‍यत: उज्‍जैन ही माना जाता है।

प्र. पूर्व राष्‍ट्रपति ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम द्वारा लिखित ऑडियो पुस्‍तक ‘विंग्‍स ऑफ फायर’ में पृष्‍ठभूमि पर दी गई आवाज का नाम बताइए।

(अ) गिरीश कर्नाड

(ब) ओम पुरी

(स) अमिताभ बच्‍चन

(द) अमरीश पुरी

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – “विंग्‍स ऑफ फायर’’  अब्‍दुल कलाम की आत्‍मकथा है इसमें उनके बचपन से लेकर 1999 तक की  जीवनी दी गई है इसके सहयोगी लेखक अरूण तिवारी है।

प्र. मध्‍यप्रदेश में प्रसिद्ध माधव संगीत स्‍कूल 1918 में‍ निम्‍नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(अ) विष्‍णु नारायण भातखंडे

(ब) उस्‍ताद अली अकबर खान

(स) उस्‍ताद अलाउद्दीन खान

(द) कृष्‍णराव शंकर पंडित

उत्‍तर – (अ)

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन भूतपूर्व मध्‍य भारत के बिलासपुर में पैदा हुए थे और हिंदी एवं मराठी रंगमंच मे एक मिसाल बन गये थे?

(अ) सत्‍यदेव दुबे

(ब) देव आनंद

(स) हबीब तंवर

(द) गुलजार

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – सत्‍यदेव दुबे का जन्‍म 19 मार्च 1936 को बिलासपुर में हुआ इन्‍हें रंगमंच और चलचित्र से जुड़े महत्‍वपूर्ण कार्यों के लिए 1971 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार मिला। 1980 में जनुन के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संवाद का पुरस्‍कार मिला। 2011 में उन्‍हें  भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्‍मानित किया।

प्र. 1966 में मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा स्‍थापित लालबहादुर शास्‍त्री लोक प्रशासन संस्‍थान का नाम बदलकर ….. कर दिया गया।

(अ) अटल बिहारी वाजपेई सुशासन और नीति विश्‍लेषण संस्‍थान

(ब) मध्‍य प्रदेश लोक प्रशासन अकादमी

(स) आर.सी.वी.पी. नरोन्हा  प्रशासन एवं प्रबन्‍धकीय अकादमी

(द) रविशंकर शुक्‍ला अकादमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – आर.सी.वी.पी. नरोन्‍हा प्रशासन एवं प्रबन्‍धकीय अकादमी मध्‍यप्रदेश शासन की शीर्षस्‍थ प्रशिक्षण संस्‍था है। इसकी स्‍थापना 1966 में मूलत: लालबहादुर शास्‍त्री  लोक प्रशासन संस्‍थान के रूप में हुई थी। 1975 में इसका नाम मध्‍यप्रदेश प्रशासन अकादमी रखा गया। वर्ष 2001 में वर्तमान नाम मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍य सचिव की स्‍मृति में रखा गया।

प्र. सुकेतु मेहता द्वारा लिखित नॉन-फिक्‍शन पुस्‍तक ‘मैक्सिमम सिटी’ किस भारतीय शहर पर आधारित थी?

(अ) बेंगलुरू

(ब) दिल्‍ली

(स) मुम्‍बई

(द) केरल

उत्‍तर – (स)

प्र. ‘रामनाथ गोयनका पुरस्‍कार’ किस क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के लिए दिया जाता है?

(अ) कृषि

(ब) विज्ञान

(स) तकनीकी

(द) पत्रकारिता

उत्‍तर – (द)व्‍याख्‍या – रामनाथ गोयनका पुरस्‍कार देश के निष्‍पक्ष पत्रकार को दिया जाता है। ऐसे पत्रकार के मिलता है जो किसी भी राजनीतिक पार्टी या धर्म का पक्ष लिए बिना सही पत्रकारिता करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *