यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

प्र. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (यूएनजीसी) ने 21 जून को निम्‍न के रूप में घोषित किया:

(अ) अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस

(ब) अंतर्राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस

(स) विश्‍व पर्यावरण दिवस

(द) अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य दिवस

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन हेाता है और यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया। जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में की थी।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस सिंचाई प्रणाली पर मध्‍यप्रदेश सिंचाई क्षमता सुधार परियोजना केंद्रित है?

(अ) सागर नदी मध्‍यम सिंचाई परियोजना

(ब) ओंकारेश्‍वर मेजर सिंचाई परियोजना

(स) बुंदला मध्‍यम सिंचाई परियोजना

(द) कुंडालिया सिंचाई परियोजना

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – कुंडालिया सिंचाई परियोजना राजगढ़ में स्‍थापित है, जिससे राजगढ़ में स्‍थापित है, जिससे राजगढ़ और आगर मालवा जिलों में कुल सवा लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्‍ध होगी। कुंडालिया बांध का निर्माण कार्य 2015 में प्रारम्‍भ किया गया था।

प्र. प्रतिष्ठित पर्यटन स्‍थल विकास परियोजना के तहत, पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्‍यप्रदेश में विकास के लिए … को चयनित किया गया।

(अ) ग्‍वालियर

(ब) भीमबेटका

(स) सांची

(द) खजुराहों

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश के 12 संकुलों में स्थित 17 स्‍थलों की पहचान की गई है, जिन्‍हें आईकॉन पर्यटन स्‍थल विकास परियोजना के तहत विकसित किया जायेगा जिसमें मध्‍यप्रदेश में विकास के लिए खजुराहों को चुना गया है।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस योजना के तहत ‘प्रति बूँद अधिक फसल’ अवधारणा आती है?

(अ) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

(ब) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

(स) अंत्‍योदय योजना

(द) त्‍वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1 जुलाई 2015 को।

प्र. प्रथम लोकतांत्रिक ढ़ग से निर्वाचित साम्‍यवादी सरकार का गठन…. में हुआ था।

(अ) 1958 में केरल

(ब) 1957 में केरल

(स) 1957 में पुदुचेरी

(द) 1957 में त्रिपुरा

उत्‍तर – (ब)

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस जिले में भारतीय वन प्रबंधन संस्‍थान स्थित है?

(अ) इंदौर

(ब) उज्‍जैन

(स) ग्‍वालियर

(द) भोपाल

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – भारतीय वन प्रबंधन संस्‍थान मध्‍यप्रदेश के भोपाल‍ जिले में स्थित है, जो कि भारतीय वन प्र‍बंधन संस्‍थान सन् 1984 में भारतीय प्रबंधन संस्‍थान, अहमदाबाद के सहयोग से स्‍थापित किया गया था।

प्र. विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली’’ …. में स्थित है।

(अ) नागालैण्‍ड

(ब) मिजोरम

(स) असम

(द) झाबुआ

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – माजुली या माजोली असम के ब्रह्मपुत्र नदी के मध्‍य में बसा विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। जिसका क्षेत्रफल (वर्तमान में) 421,35 वर्ग कि.मी. है।

प्र. कड़कनाथ मांस जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला, मध्‍यप्रदेश के किस जिले की विशेषता है?

(अ) सागर

(ब) रायसेन

(स) रीवा

(द) झा‍बुआ

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – कड़कनाथ मांस जिसे हाल ही में जी आर्इ टैग मिला है वह मध्‍यप्रदेश के झाबुआ जिले की विशेषता है। यह जीआई टैग 7 फरवरी 2022 तक वैध रहेगा।

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस जिले में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान स्थित है?

(अ) ग्‍वालियर

(ब) सागर

(स) पन्‍ना

(द) सतना

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या  – भारत की एकमात्र मशीनीकृ‍त हीरा खदान, मध्‍यप्रदेश के पन्‍ना जिले में स्थित है।

 प्र. भारत की पहली हाई-स्‍पीड बुलेट ट्रेन मुंबई और …. के बीच दौड़ेगी।

(अ) गोवा

(ब) अहमदाबाद

(स) बेंगलुरू

(द) पुणे

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुम्‍बई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी. का फासला तय करेगी।

प्र. होशंगाबाद में उस कंपनी का नाम बताऍं जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।

(अ) करेंसी नोट प्रेस

(ब) इंडिया सिक्‍योरिटी प्रेस

(स) भारत सरकार मिंट

(द) सिक्‍योरिटी पेपर मिल उत्‍तर –(द)व्‍याख्‍या – सिक्‍योरिटी पेपर मिल कंपनी होशंगाबाद में स्थित है, जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *