यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

केंद्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है वह है-

  1. परामर्श दात्री
  2. अपीलीय
  3. संविधानिक
  4.  प्रारंभिक

उत्तर (4)

निम्नलिखित में से किस मामले को उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से दाखिल नहीं किया जा सकता है?

  1. दो अथवा अधिक राज्यों के बीच विवाद
  2. मूल अधिकारों का अतिक्रमण के विरुद्ध मामला
  3. किसी व्यक्ति की संपत्ति दूसरे द्वारा बलपूर्वक अधिकृत होने से
  4. उपर्युक्त (a) और(b) दोनों

उत्तर (1)

जनहित याचिका दायर की जा सकती है-

  1. उच्च न्यायालय में
  2. सर्वोच्चन्यायालयमें
  3. उपरोक्तदोनोंमें
  4. इनमेंसेकिसीमेंनहीं

उत्तर (3)

सर्वोच्च न्यायालय किस से हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकता है?

  1. मंत्री परिषद के किसी भी सदस्य को
  2. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को
  3. लोकसभा अध्यक्ष को
  4. उपर्युक्त सभी को

उत्तर (2)

दो या अधिक राज्यों के बीच किसी विवाद के मामले में निर्णय लेने की सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति क्या कहलाती है?

  1. आरंभिक अधिकारिता
  2. अंतर्निहितअधिकारिता
  3. सर्वाँगीणअधिकारिता
  4. सलाहकार अधिकारिता

उत्तर (1)

उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किस से जारी किया जाता है?

  1. किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए
  2. प्रधानमंत्री का मंत्रीमंडल भंग करने के लिए
  3. कंपनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
  4. सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए

उत्तर (1)

निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/ उच्चतम न्यायालय की वह रिट/आदेश कौन सा है जो किसी  प्राधिकार को रद्द करने के लिए  लिया जाता है?

  1. परमादेश रिट
  2. उत्प्रेरण रिट
  3. अधिकार पृच्छारिट
  4. बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट

उत्तर (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *