यह PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे जाकर दी गई “Click Here for Download” बटन दबाऐं।

• केंद्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है वह है-
- परामर्श दात्री
- अपीलीय
- संविधानिक
- प्रारंभिक
उत्तर (4)
•निम्नलिखित में से किस मामले को उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से दाखिल नहीं किया जा सकता है?
- दो अथवा अधिक राज्यों के बीच विवाद
- मूल अधिकारों का अतिक्रमण के विरुद्ध मामला
- किसी व्यक्ति की संपत्ति दूसरे द्वारा बलपूर्वक अधिकृत होने से
- उपर्युक्त (a) और(b) दोनों
उत्तर (1)
• जनहित याचिका दायर की जा सकती है-
- उच्च न्यायालय में
- सर्वोच्चन्यायालयमें
- उपरोक्तदोनोंमें
- इनमेंसेकिसीमेंनहीं
उत्तर (3)
• सर्वोच्च न्यायालय किस से हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकता है?
- मंत्री परिषद के किसी भी सदस्य को
- संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को
- लोकसभा अध्यक्ष को
- उपर्युक्त सभी को
उत्तर (2)
• दो या अधिक राज्यों के बीच किसी विवाद के मामले में निर्णय लेने की सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति क्या कहलाती है?
- आरंभिक अधिकारिता
- अंतर्निहितअधिकारिता
- सर्वाँगीणअधिकारिता
- सलाहकार अधिकारिता
उत्तर (1)
• उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किस से जारी किया जाता है?
- किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए
- प्रधानमंत्री का मंत्रीमंडल भंग करने के लिए
- कंपनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
- सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए
उत्तर (1)
• निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/ उच्चतम न्यायालय की वह रिट/आदेश कौन सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
- परमादेश रिट
- उत्प्रेरण रिट
- अधिकार पृच्छारिट
- बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट
उत्तर (3)