नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. पृथ्‍वी की सतह का तीन-चौथाई भाग….द्वारा अधिकृत है।

(अ) वायु

(ब) रेत

(स) जल

(द) बर्फ

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- पृथ्‍वी की सतह का ¾ भाग जल द्वारा घिरा हुआ है और पृथ्‍वी के सम्‍पूर्ण जल का 97.3% भाग महासागरों और समुद्रों में स्थित है। जोकि खारा या नमकीन है। सागर में स्थित यह जल भी लगातार गतिशील रहता है। महासागरों में होने वाली गतियों को मोटे तौर पर लहरों, ज्‍वार-भाटाओं व महासागरीय धारा में वर्गीकृत किया जाता है।

प्र. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार निम्‍न के लिए प्रदान किया जाता है:

(अ) साहित्‍य

(ब) समाज कल्‍याण

(स) ड्रामा

(द) फिल्‍म

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या– दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार, भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्‍कार जो कि किसी व्‍यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्‍कार का प्रारम्‍भ 1969 में हुआ था।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद बोलने की सव्‍तंत्रता तथा अभिव्‍यक्ति के अधिकार की प्रत्‍याभूति करता है?

(अ) अनुच्‍छेद 22

(ब) अनुच्‍छेद 20

(स) अनुच्‍छेद 19

(द) अनुच्‍छेद 21

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- भारतीय संविधान का अनुच्‍छेद – 19 बोलने की स्‍वतंत्रता तथा अभिव्‍यक्ति के अधिकार की प्रत्‍याभूति करता है। इस अनुच्‍छेद 6 प्रकार की स्‍वतंत्रताओं का उल्‍लेख है। मूल संविधान में 7 तरह की स्‍वतंत्रताओं का उल्‍लेख था। अब सिर्फ 6 है। अनुच्‍छेद 19(f) में दिया गया सम्‍पत्ति का अधिकार 44वां संविधान 1978 द्वारा हटा दिया गया।

प्र. मध्‍यप्रदेश के उच्‍च न्‍यायालय का प्रधान आसन कहॉं है?

(अ) इन्‍दौर

(ब) ग्‍वालियर

(स) जबलपुर

(द) भोपाल

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- मध्‍यप्रदेश के उच्‍च न्‍यायालय का प्रधान आसन जबलपुर में है। यह 1956 में स्‍थापित हुआ था। इसके वर्तमान मुख्‍य न्‍यायाधीश हेमंत गुप्‍ता है। इस न्‍यायालय की दो खण्‍डपीठ इंदौर तथा ग्‍वालियर में है।

प्र. पगारा बॉंध इस जगह में स्थित है।

(अ) मुरैना

(ब) शोलापुर

(स) उज्‍जैन

(द) बालाघाट

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- पगारा बॉंध मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में स्थित है। मुरैना गाउंड वाटर सुरक्षित रहे इसके लिए जौरा क्षेत्र के जल संकट वाले 32 गॉंव मं पगारा डेम का पानी पहुँचाया जा रहा है। डैम के पानी को पीने योग्‍य बनाने के लिए उसका शोधन किया जाएगा। पानी की योजना को नरहैला प्रोजेक्‍ट नाम दिया गया है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *