नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. टीपू सुल्‍तान इस क्षेत्र के शासक थे:

(अ) मैसूर

(ब) हैदराबाद

(स) अहमदनगर

(द) अहमदाबाद

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- टीपू सुल्‍तान मैसूर क्षेत्र के शासक थे। टीपू सुल्‍तान योग्‍य शासक के अलावा एक विद्वान कुशल योग्‍य सेनापति और कवि भी थे। टीपू ने 1782 और 1799 के बीच अपनी जागीर के मन्दिरों को 34 दान के सनद जारी किए। 4 मई 1799 को कर्नाटक के श्रीरंगपट्टनम में अंग्रेजों द्वारा धोखे से कत्‍ल किय गया ।

प्र. भारत में 12 ज्‍योर्तिंलिंग हैं। उनमें से दो मध्‍य प्रदेश में कहॉं स्थित हैं?

(अ) उज्‍जैन और ओंकारेश्‍वर

(ब) उज्‍जैन और होशंगाबाद

(स) ओंकारेश्‍वर और इंदौर

(द) भोपाल और इंदौर

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- भारत में 12 ज्‍योर्तिंलिंग है उनमें से दो MP के उज्‍जैन और ओकारेश्‍वर में स्थित है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. 1965 में हुए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(अ) जवाहरलाल नेहरू

(ब) इंदिरा गॉंधी

(स) लालबहादुर शास्‍त्री

(द) राजीव गॉंधी

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- 1965 का भारत पाक युद्ध उन मुठभेड़ों का नाम है जो दोनों देशों के बीच अप्रैल 1965 से सितम्‍बर 1965 के बीच हुई थी। इसे कश्‍मीर के दूसरे युद्ध के नाम से भी जाना जाता है। इस अभियान का नाम पाकिस्‍तान ने युद्धभियान वाले इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए इस युद्ध का अंत संयुक्‍त राष्‍ट्र के द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के साथ हुआ। और ताशकंद के दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

प्र. अंतिम मुगल सम्राट कौन था?

(अ) बाबर

(ब) टीपू सुल्‍तान

(स) औरंगजेब

(द) बहादुर शाह द्वितीय

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- बहादुर शाहजफर भारत में मुगल साम्राज्‍य के आखिरी शहंशाह थे और दिल्‍ली के माने हुए शायर थे। इन्‍होंने 1857 का प्रथम भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिपाहियों का नेतृत्‍व किया। युद्ध में हारने के बाद अंग्रेजों ने उन्‍हें बर्मा भेज दिया जहां उनकी मृत्‍यु हो गई।

प्र. काहिरा बाँध यहॉं पर स्थित है-

(अ) धार

(ब) कैमूर जिला

(स) शिवपुरी

(द) रीवा

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- काहिरा बॉंध कैमूर जिले में स्थित है।

प्र. भारत के किस पड़ोसी देश में सुंदरवन फैला हुआ है?

(अ) बांग्‍लादेश

(ब) पाकिस्‍तान

(स) नेपाल

(द) भूटान

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- सुन्‍दरवन या सुंदरबोन भारत तथा बांग्‍लादेश में स्थित विश्‍व का सबसे बड़ा नही डेल्‍टा है। बहुत-सी प्रसिद्ध वनस्‍पतियों और प्रसिद्ध बंगाल टाइगर का निवास स्‍थान है। यह डेल्‍टा धीरे-धीने सागर की ओर बढ़ रहा है। यहॉं बड़ी तादाद में सुंदरी पेड मिलते हैं। जिनके नाम पर ही इन वनों का नाम सुंदरवन पड़ा ।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *