नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. 26 जनवरी 1950 को सर्वोच्‍च न्‍यायालय के समय भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे?

(अ) सर मॉरिस ग्‍वायर

(ब) बी आर अम्‍बेडकर

(स) एच जे कानिया

(द) एम.पतंजलि शास्‍त्री

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या– भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश एच.जे. कानिया थे। वर्तमान CJI दीपक मिश्रा है।

प्र. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्‍यप्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम है?

(अ) झाबुआ

(ब) शिवपुर

(स) अलीराजपुर

(द) बरवानी

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- 2011 की जनगणना के अनुसार अलीराजपुर मध्‍यप्रदेश का सबसे कम साक्षर जिला है जबलपुर सबसे अधिक साक्षर जिला है।

प्र. दिल्‍ली में रेस कोर्स रोड, जहॉं प्रधानमंत्री निवास है, का नाम परिवर्तित कर ….. रखा गया है।

(अ) अरबिंदो मार्ग

(ब) जन सेवा मार्ग

(स) लोक कल्‍याण मार्ग

(द) प्रधानमंत्री मार्ग

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- दिल्‍ली स्थित रेस कोर्स रोड का नाम परिवर्तित करके लोक कल्‍याण मार्ग कर दिया गया है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. प्रसिद्ध गीत “सारे जहॉं से अच्‍छा‘’ की रचना इन्‍होंने की थी-

(अ) बंकिम चंद्र चटर्जी

(ब) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

(स) सैयद अहमद खान

(द) मोहम्‍मद इकबाल

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- ‘सारे जहां से अच्‍छा‘ मोहम्‍मद इकबाल द्वारा लिखा गीत है।

प्र. भारत में प्रथम नदी द्वीप जिला है:

(अ) माजुली

(ब) दीवर

(स) ओमकारेश्‍वर

(द) खंडवा

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- भारत में प्रथम नदी द्वीप माजुली है यह ब्रह्मपुत्र नदी पर असम में स्थित है।

प्र. सुंदर महल एक पर्यटन स्‍थल है जो… में स्थित है।

(अ) कंदरिया

(ब) मांडू

(स) ओरछा

(द) खजुराहो

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- सुन्‍दर महल ओरछा में स्थित है। यह टीकमगढ़ जिले में है। यह बेतवा और जामनी नदी के किनारे बसा हुआ है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *