नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने “भावांतर भुगतान योजना’’ का आरंभ किस जिले से किया है?

(अ) शिवपुरी

(ब) सागर

(स) हरदा

(द) रीवा

उत्‍तर – (ब)

व्याख्‍या – “भावांतर भुगतान योजना’’ का आरम्‍भ सागर जिले से किया गया है। यह योजना किसानों के हितों के लिए बनायी गई है जिसमें जिन्‍हें फसलों का उचित मूल्‍य दिया जाता है।

प्र. किस स्‍थान को मध्‍यप्रदेश का पहला जल पर्यटन केंद्र कहा जाता है?

(अ) भेड़ाघाट

(ब) अपरलेक भोपाल

(स) हनुवंतीया टापू

(द) रीवा

उत्‍तर – (स)व्‍याख्‍या – हनुवंतीया टापू को मध्‍य प्रदेश का पहला जल पर्यटन केन्‍द्र कहा जाता है। यह कृत्रिम रूप से जल को रोककर बनाया गया सुंदर टापू है, जिसे पर्यटन बढ़ाने का दृष्टि से बनाया गया है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. निम्‍न में से किस व्‍यक्ति को जल पुरूष राजेन्‍द्र सिंह द्वारा “नदी नायक’’ की अपाधि से नवाजा गया ?

(अ) प्रकाश सेठी

(ब) शिवराजसिंह चौहान

(स) सूरजसिंह

(द) अजयसिंह

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – शिवराजसिंह चौहान को “नदी नायक’’ की उपाधि से नवाजा गया है यह उपाधि गांधी शांति प्रतिष्‍ठान में आयोजित कार्यक्रम में दी गई। यह नर्मदा सेवा यात्रा की सफलता हेतु दी गई है।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर कैबिनेट ने खाद्य पौध अनुसंधान केन्‍द्र की स्‍थापना की अनुमति दी है?

(अ) इंदौर

(ब) अमलहा सीहोर

(स) भोपाल

(द) खजुराहो

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – अमलहा सीहोर में कैबिनेट से खाद्य पौधे अनुसंधान केन्‍द्र की स्‍थापना की अनुमति दी है। यह इच्‍छावर तहसील से स्थित एक छोटा गॉंवा है।

प्र. मध्‍यप्रदेश के ताज-उल-मस्जिद, गौहर महल और वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान के पर्यटन स्‍थल ….. में स्थित है।

(अ) इंदौर

(ब) भोपाल

(स) इनमें से कोई नहीं

(द) ग्‍वालियर

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – तीनों पर्यटन स्‍थल – राजधानी भोपाल में स्थित है। ताज-उल-मस्जिद का निर्माण शाहजहॉं बेगम के शासन में प्रारंभ हुआ। गौहर महल का निर्माण गोहर बेगम के द्वारा करवाया गया तथा वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान की स्‍थापना 1983 में की गई।

प्र. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश का कौन सा जिला राज्‍य में सबसे घनी आबादी वाला जिला है?

(अ) इंदौर

(ब) भोपाल

(स) धार

(द) होशंगाबाद

उत्‍तर –(ब)

व्‍याख्‍या – भोपाल सबसे घनी आबादी वाला जिला है। 855

दूसरा सबसे घनी आबादी वाला जिला – 841

प्र. इनमें से कौन सा दिवस “विश्‍व एड्स दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है-

(अ) 1 दिसम्‍‍बर 

(ब) 1 नवम्‍बर

(स) 1 सित्‍म्‍बर

(द) 1 अक्‍टूबर

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – विश्‍व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसम्‍बर को हर साल मनाया जाता है जिसका उद्देश्‍य एचआईवी संक्रमण की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है। उनका शोक मनाना है।

प्र. इनमें से कौन सा सबसे पुराना घराना है?

(अ) इंदौर घराना

(ब) भोपाल घराना

(स) ग्‍वालियर घराना

(द) मैहर घराना

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – सबसे पुराना घराना ग्‍वालियर घराना है हस्‍सू, हद्दू खॉं के दादा नायन परिबख्‍श को इस घराने का जन्‍मदाता कहा जाता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *