नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. यूएसबी (USB) का पूरा नाम क्‍या है?

(अ) यूनीवर्सल सीरियल बस

(ब) यूनीवर्सल र्स्‍माट बस

(स) यूनीकोडेड स्‍मार्ट बस

(द) यूनीकोडेड सीरियल बस

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – व्‍यापक संचरण विधि तंत्र

(यूनिवर्सल सीरियल बस) यह विभिन्‍न यंत्रों को कम्‍प्‍यूटर से जोड़ने की वयवस्‍था है। यूएसबी को इंटेल एवं अन्‍य टेक्‍नोलॉजी कम्‍पनियों ने मिलकर बनाया था।

प्र. जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍यप्रदेश की जनसंख्‍या घनत्‍व क्‍या है?

(अ) 220

(ब) 228

(स) 242

(द) 236

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍यप्रदेश का जनसंख्‍या घनत्‍व 236 व्‍यक्ति/कि.मी था। सर्वाधिक जन घनत्‍व वाला जिला भोपाल तथा न्‍यूनतम जन घनत्‍व वाला जिला डिंडोरी था।

प्र. आरटीएफ का मतलब होता है।

(अ) रीडेबल टेक्‍स्‍ट फॉर्मेंट

(ब) रिच ट्रांसफर फॉर्मेंट

(स) रिच टेक्‍स्‍ट फॉर्मेट

(द) रिच टेक्‍स्‍ट फील्‍ड

उत्‍तर – (स) व्‍याख्‍या – रिच टेक्‍स्‍ट  फॉर्मेंट को हिन्‍दी में सम्‍पन्‍न पाठ्य प्रारूप कहा जाता है। यह एक प्रकार का माइक्रोसॉफ्ट है इसका प्रयोग लिखने हेतु किया जाता है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. ग्‍वालियर में निम्‍नलिखित पर्यटन स्‍थल कौन सा है?

(अ) जय विलास महल

(ब) गुजरी महल संग्रहालय और जय विलास महल दोनों

(स) गुजरी महल संग्रहालय

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – ग्‍वालियर में राजा मानसिंह के द्वारा गुजरी महल बनवाया गया एवं सिंधिया शासकों द्वारा जय विलास महल बनवाया गया।

प्र. अविभाजित मध्‍यप्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री थे-

(अ) द्वारका प्रसाद मिश्रा

(ब) पं.रविशंकर शुक्‍ला

(स) भगवंतराव मंडलोई

(द) कैलाश नाथ काटजू

उत्‍तर –(ब)

व्‍याख्‍या – मध्‍यप्रदेश का गठन 1 नवम्‍बर, 1956 में किया गया जिसके प्रथम मुख्‍यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्‍ल थे।

प्र. मध्‍यप्रदेश में रानी दुर्गावती संग्रहालय, धुंआधार फॉल्‍स और मदन महल किलों ….. के पर्यटन स्‍थल हैं।

(अ) अमरकंटक

(ब) जबलपुर

(स) ओम्‍कारेश्‍वर

(द) महेश्‍वर

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – म.प्र. में रानी दुर्गावती संग्रहालय, धुंआधार फॉल्‍स और मदन-महल किला, जबलपुर जिले के पर्यटन स्‍थल हैं। धुंआधार नर्मदा नदी पर स्थित है।

प्र. मध्‍य प्रदेश में पातालपानी…. जिले में है।

(अ) इंदौर

(ब) जबलपुर

(स) सीधी

(द) छतरपुर

उत्‍तर – (अ) व्‍याख्‍या – पातालपानी जलप्रपात, म.प्र. के इंदौर जिले की महू तकसील में स्थित है। इसकी ऊॅंचाई लगभग 300 फीट है। यह चम्‍बल नदी में स्थित है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *