नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍य प्रदेश की ग्रामीण आबादी क्‍या है?

(अ) 82.3%

(ब) 68.4%

(स) 72.8%

(द) 78.5%

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – म.प्र. की 2011 की जनगणना, 10 संभाग, 50 जिलों में हुई थी, जिसमें 342 उपजिले 476 शहर तथा 54903 गॉंव शामिल थे। जिनमें म.प्र. की ग्रामीण आबादी लगभग 72.8% है।

प्र. मध्‍य प्रदेश के अलावा, किस राजय को केन-बेतवा नदी को जोड़ने की परियोजना से लाभ मिलेगा?

(अ) छत्‍तीसगढ़

(ब) महाराष्‍ट्र

(स) उत्‍तर प्रदेश

(द) राजस्‍थान

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – केन-बेतवा नदी को आपस में जोड़ने से उत्‍तरप्रदेश को इस परियोजना का लाभ कृषि के क्षेत्र में प्राप्‍त होगा।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. निम्‍नलिखित में कौन-सा घराना बाबा अलाउद्दीन खान से सं‍बंधित था?

(अ) इंदौर घराना

(ब) भोपाल घराना

(स) ग्‍वालियर घराना

(द) मैहर घराना

उत्‍तर – (द)

प्र. मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कहॉं भारत में स्थित ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है?

(अ) दोनों ओंकारेश्‍वर और महेश्‍वर

(ब) इनमें से कोई नहीं

(स) ओंकारेश्‍वर

(द) महेश्‍वर

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – यह म.प्र. के खण्‍डवा जिले में स्थित है। यह भगवान शिव के बारह ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है।

प्र. भोपाल में फतेहगढ़ किले का निर्माण किसने किया था?

(अ) फतेह खान

(ब) फजल अली खान

(स) इनमें से कोई नहीं

(द) दोस्‍त मुहम्‍मद खान

उत्‍तर – (द)व्‍याख्‍या – भोपाल के नवाब दोस्‍त मुहम्‍मद खान ने अपनी पत्नि फातेहा बीबी के नाम से यह किला बनवाया था।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *