नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. दिल्‍ली में स्थित कमल मंदिर (लोटस टेम्‍पल) किस धर्म के अनुयायियों का पवित्र स्‍थल है?

(अ) पारसी धर्म

(ब) बहाई

(स) यहूदी धर्म

(द) जैन धर्म

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – कमल मंदिर बहाई धर्म का उपासना स्‍थल है। इसकी स्‍थापना 1986 में हुर्इ। प्रमुख रूप से यहॉं पर न कोर्इ मूर्ति है और न ही कर्मकाण्‍ड , इसके वास्‍तुकार फरीबर्ज सहबा है।

प्र. ‘दीप से दीप जले’ के रचयिता कौन हैं?

(अ) भगवान दत्‍त शर्मा

(‍ब) माखनलाल चतुर्वेदी

(स) राहत इंदौरी

(द) अटल बिहारी वाजपेयी

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – ‘दीप से दीप जले’ क रचयिता माखनलाल चतुर्वेदी जी है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. भारत के किस शहर में ‘चार मीनार’ स्थित है?

(अ) आगरा

(ब) दिल्‍ली

(स) बंगलुरू

(द) हैदराबाद

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – चार मीनार हैदराबाद में स्थित इस्‍लामिक स्‍थापत्‍य कला का उदाहरण है। इसका निर्माण 1591 में कुतुब शाही राजवंश के पॉचवें शासक मुहम्‍मद कुली कुतुब शाह द्वारा कराया गया।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान ने मध्‍यप्रदेश में भारत के प्रथम एकीकृति नियंत्रण और कमान केंद्र का शुभारंभ किया?

(अ) भारतीय विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान , भोपाल

(ब) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, इंदौर

(स) भोपाल स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(द) मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान

उत्‍तर – (स)

प्र. बाणसागर बांध परियोजना में निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य संयुक्‍त उद्यम नहीं है?

(अ) छत्‍तीसगढ़

(ब) मध्‍यप्रदेश

(स) बिहार

(द) उत्‍तर प्रदेश

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – बाणसागर मध्‍यप्रदेश राज्‍य के शहडोल जिले के देवलोंद नामक स्‍थान पर सोन नदी पर बनाया गया है। इसकी ऊॅंचाई 67मी. है। इससे मध्‍यप्रदेश के 2490 वर्ग किमी. तथा उत्‍तर प्रदेश के 1500 वर्ग किमी क्षेत्र तथा बिहार के 940 वर्ग किमी. क्षेत्र की सिंचाई होती है

प्र. पश्चिम बंगाल में हावड़ा ब्रिज किस नदी पर बनाया गया है?

(अ) हुगली

(ब) महानदी

(स) ब्रह्मपुत्र

(द) जमुना

उत्‍तर – (अ)व्‍याख्‍या – हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर बनाया गया । यह हाव्‍ड़ा से कोलकत्‍ता को जोड़ता है। इसका नाम बदलकर 14 जून, सन् 1965 को रवीन्‍द्र सेतु कर दिया गया। किन्‍तु अ‍ब भी यह हावड़ा ब्रिज के नाम से जाना जाता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *