नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. ओलम्पिक में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला जिमनास्‍ट हैं।

(अ) मिनाक्षी

(ब) दीपा कर्माकर

(स) पायल भट्टाचार्य

(द) प्रणति दास

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – दीपा कर्माकर एक कलात्‍मक जिमनास्‍ट है‍ जिन्‍होंने रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया 52 सालों वाद ऐसा हुआ हैं कि कोई जिमनास्‍ट भारत की तरफ से ओलम्पिक में गया न आजादी के बाद अब तक सिर्फ 11 जिमनास्‍ट ने ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया।

प्र. रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने ….. के राष्‍ट्रीय गान भी रचना की है।

(अ) पाकिस्‍तान

(ब) बर्मा

(स) भूटान

(द) बंग्‍लादेश

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – रविन्‍द्रनाथ टैगोर ने बंग्‍लादेश के राष्‍ट्रीय गान “आमार सौनार बांगला” की भी रचना की। रविन्‍द्रनाथ टैगोर का जन्‍म 7 मई 1861 को कलकत्‍ता के प्रसिद्ध जोर सांको भवन में हुआ। 7 अगस्‍त 1941 को इनका निधन हुआ।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना उर्दू अखबार …. है।

(अ) उर्दू एक्‍शन

(ब) नदीम

(स) हक-ओ-इंसाफ

(द) फर्ज़

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना उर्दू अखबार नदीम है।

प्र. “जय जवान जय किसान” का नारा ….. द्वारा दिया गया था।

(अ) लाल बहादुर शास्‍त्री

(ब) जवाहर लाल नेहरू

(स) गुलजारीलाल नंदा

(द) मोरारजी देसाई

उत्‍तर –(अ)

व्‍याख्‍या – जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्‍त्री द्वारा दिया गया था।

प्र. भारत में सिक्‍खों की बहुसंख्‍यक आबादी वाला एकमात्र राज्‍य …. है, जहॉं जनसंख्‍या का 58% लगभग सिख है।

(अ) जम्‍मू एवं कश्‍मीर

(ब) हिमाचल प्रदेश

(स) हरियाणा

(द) पंजाब

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – भारत में सिखों की बहुसंख्‍यक आबादी वाला एकमात्र राज्‍य पंजाब है, जहॉं जनसंख्‍या का 58% लगभग सिक्‍ख रहते हैं।         

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *