नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस जिले में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान स्थित है?

(अ) ग्‍वालियर

(ब) सागर

(स) पन्‍ना

(द) सतना

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या  – भारत की एकमात्र मशीनीकृ‍त हीरा खदान, मध्‍यप्रदेश के पन्‍ना जिले में स्थित है।

 प्र. भारत की पहली हाई-स्‍पीड बुलेट ट्रेन मुंबई और …. के बीच दौड़ेगी।

(अ) गोवा

(ब) अहमदाबाद

(स) बेंगलुरू

(द) पुणे

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुम्‍बई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी. का फासला तय करेगी।

प्र. होशंगाबाद में उस कंपनी का नाम बताऍं जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।

(अ) करेंसी नोट प्रेस

(ब) इंडिया सिक्‍योरिटी प्रेस

(स) भारत सरकार मिंट

(द) सिक्‍योरिटी पेपर मिल उत्‍तर –(द)व्‍याख्‍या – सिक्‍योरिटी पेपर मिल कंपनी होशंगाबाद में स्थित है, जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. अंतर्राष्‍ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ(आईयूसीएन) के अनुसार, निम्‍नलिखित में से कौन सी प्रजाति अतिसंवेदनशील है?

(अ) स्‍पॉट बिल्‍ड पेलिकन

(ब) ग्रेट इंडियन बस्‍टर्ड

(स) जंगली उल्‍लू (फॉरेस्‍ट आउलेट)

(द) लेस्‍सर फ्लोरिकन

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – पेलिकन, बड़े पानी के पक्षियों का एक जीनस है, जो अंतर्राष्‍ट्रीय प्रकृति , संरक्षण संघ (IUCN) के अनुसार, यह प्रजाति अतिसंवेदनशील है।

प्र. मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन सा खनिज, मलाजखंड खदान से संबंधित है?

(अ) तांबा

(ब) मैंगनीज

(स) बॉक्‍साइट

(द) चूना पत्‍थर

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – मलाजखंड को एमसीपी (मलाजखण्‍ड कॉपर प्रोजेक्‍ट) के रूप में भी जाना जाता है। यहॉं से तांबा का उत्‍पादन किया जाता है।

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍य प्रदेश के तीसरे मुख्‍यमंत्री थे?

(अ) श्री कैलाशनाथ काटजू

(ब) श्री भगवंतराव मंडलोई

(स) पं.द्वारकाप्रसाद मिश्रा

(द) पं.‍रविशंकर शुक्‍ला

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – मध्‍यप्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री रविशंकर शुक्‍ल थे, दूसरे भागवंतराव मंडलोई थे। और तीसरे श्री कैलाशनाथ काटजू थे।

प्र. घूमर किस भारतीय राज्‍य का पारंपरिक सामाजिक लोक नृत्‍य है?

(अ) राजस्‍थान

(ब) गुजरात

(स) असम

(द) पंजाब

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – यह राजस्‍थान का एक परंपरागत लोकनृत्‍य हे इसका प्रारंभ भील कबीले ने किया था। यह नृत्‍य औरतें घूँघट लगाकर और एक घाघरा पहन कर करती है।

प्र. निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान द्वारा ‘जागो ग्राहक जागो’ जागरूकता अभियान चलाया गया?

(अ) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)

(ब) भारतीय राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (एनएएफईडी)

(स) खाद्य और कृषि संगठन

(द) वायदा बाजार आयोग (फॉरवर्ड मार्केट कमीशन)

उत्‍तर – (द)

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *