नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. ठाकुर रनमत सिंह स्‍टेडियम किस शहर में स्थित है?

(अ) इटारसी

(ब) रीवा

(स) सतना

(द) भोपाल

उत्‍तर – (ब)

व्‍याख्‍या – ठाकुर रणयत सिंह स्‍टेडियम रीवा जिले में स्थित है।

प्र. मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा ‘लोक-वानिकी’ कार्यक्रम कब शुरू की गई थी?

(अ) 1998

(ब) 1999

(स) 1997

(द) 1992

उत्‍तर –(ब)

व्‍याख्‍या – म.प्र. सरकार द्वारा लोक वानिकी कार्यक्रम अप्रैल 1999 से शूरू हुआ था।

प्र. अनुसूचित जाति की साक्षरता दर है-

(अ) 85 प्रतिशत

(ब) 75 प्रतिशत

(स) 60 प्रतिशत

(द) 66.16 प्रतिशत

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या– अनुसूचित जाति की साक्षरता दर 66.16% है।

प्र. कपिल धारा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?

(अ) नर्मदा

(ब) सोन

(स) ताप्‍ती

(द) शिप्रा

उत्‍तर –(अ)

व्‍याख्‍या – कपिल धारा जल प्रपात नर्मदा नदी पर अमरकंटक अनुपपूर जिले में स्थित‍ है।

प्र. भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जारी गैस था-

(अ) मिथाइल आइसोथाईसाइनेट

(ब) इथाइल आइसोथाईसाइनेट

(स) मिथाइल आइसो साइनेट

(द) इथाइल आइसो साइनेट

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या – भोपाल गैस त्रासदी के दौरान मिथाइल आइसो साइनेट गैस का रिसाव 2-3 दिसम्‍बर 1984 को हुआ था।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस नेता को नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के तृतीय एवं बाद में रक्षा मंत्री बनाया गया?

(अ) प्रकाशचंद्र सेठी

(ब) रविशंकर शुक्‍ल

(स) कैलाशनाथ काटजू

(द) द्वारकानाथ मिश्रा

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या – म.प्र. के कैलाशनाथ काटजु को नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के तृतीय एवं बाद में रक्षा मंत्री बनाया गया। ये M.P के जनवरी 1957 से मार्च 1962 तक मुख्‍यमंत्री रहे।

प्र. मध्‍यप्रदेश राज्‍य स्‍थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(अ) 1 नवम्‍बर

(ब) 1 जून

(स) 23 सितम्‍बर

(द) 31 दिसम्‍बर

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या – म.प्र. राज्‍य स्‍थापना दिवस 1 नवम्‍बर 1956 की हुई थी।

प्र. महेश्‍वर किसलिए प्रसिद्ध है?

(अ) साड़ी उद्योग

(ब) अहिल्‍या घाट

(स) महामृत्‍युंजय रथ यात्रा

(द) उपरोक्‍त सभी

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या – महेश्‍वर अहिल्‍या घाट, महामृत्‍युंजय र‍थ, यात्रा, साड़ी उद्योग आदि के लिए प्रसिद्ध है।

प्र. कौन-सा फूल मध्‍यप्रदेश के राज्‍य फूल के रूप में प्रसिद्ध है-

(अ) गुलाब

(ब) सफेद लिली

(स) गेंदा

(द) कमल

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या – सफेद लिली म.प्र. के राज्‍य फूल के रूप में प्रसिद्ध है।

प्र. ‘चंडी देवी’ मेला कहॉं लगता है?

(अ) सीधी

(ब) शहडोल

(स) रीवा

(द) सतना

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – चंडी देवी का मेला सीधी जिले में लगता है। मार्च-अप्रैल माह में यह मेला लगता है।

प्र. इकबाल पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(अ) शास्‍त्रीय संगीत

(ब) फिल्‍म निर्देशन के लिए

(स) रचनात्‍मक उर्दू लेखन

(द) हिन्‍दी साहित्‍य

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या – इकबाल पुरस्‍कार रचनात्‍मक उर्दू लेखन क्षेत्र में दिया जाता है। यह सम्‍मान 1986-87 से प्रारंभ हुआ प्रथम सम्‍मान अली सरदार जाफरी को दिया गया था।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *