नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. विक्रम अवार्ड…… दिया जाता है-

(अ) वरिष्‍ठ कोच

(ब) राज्‍य के वरिष्‍ठ खिलाड़ी

(स) कोच

(द) युवा खिलाडि़यों को

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या – विक्रम अवार्ड राज्‍य के वरिष्‍ठ खिलाडि़यों को दिया जाता है।

प्र. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्‍यप्रदेश की महिला साक्षरता –

(अ) 78 प्रतिशत

(ब) 61 प्रतिशत

(स) 59.8 प्रतिशत

(द) 80 प्रतिशत

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या- 2011 की जनगणना के अनुसार म.प्र. की महिला सारक्षता दर 59.8% है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. बालाघाट नगर किस नदी पर स्थित है?

(अ) नर्मदा

(ब) वैनगंगा

(स) पेंच

(द) तात्‍पी

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या – बालाघाट नगर बैनगंगा नदी पर स्थित है।

प्र. मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड निम्‍न में से कौन-से नगर में स्थित है?

(अ) भोपाल

(ब) इन्‍दौर

(स) ग्‍वालियर

(द) जबलपुर

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – म.प्र. राज्‍य जैन विविधता बोर्ड भोपाल में स्थित है।

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या का प्रतिशत सबसे ज्‍यादा है-

(अ) दतिया

(ब) उज्‍जैन

(स) टीकमगढ़

(द) झाबुआ

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या – म.प्र के दतिया जिले में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या का प्रतिशत सर्वाधिक है।

प्र. मध्‍यप्रदेश का कपास अनुसंधान केन्‍द्र  स्थित है-

(अ) ख्‍ण्‍डवा

(ब) खरगोन

(स) जबलपुर

(द) इन्‍दौर

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या – म.प्र. का कपास अनुसंधान केन्‍द्र इंदौर में स्थित है।

प्र. निम्‍नलिखित संसकृ‍त कवियों में से कौन-से मध्‍यप्रदेश से सम्‍बन्धित नहीं है?

(अ) कल्‍हण

(ब) भवभूति

(स) मंडन मिश्रा

(द) कालिदास

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या – संस्‍कृत कवि कल्‍याण का संबंध म.प्र. से नहीं है।

प्र. देवी अहिल्‍या बाई होल्‍कर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई क्षेत्र का दूसरा नाम है

(अ) ग्‍वालियर हवाई क्षेत्र

(ब) इन्‍दौर हवाई क्षेत्र

(स) उज्‍जैन हवाई क्षेत्र

(द) भोपाल हवाई क्षेत्र

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या – देवी अहिल्‍याबाई होल्‍कर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई क्षेत्र का दूसरा नाम इंदौर हवाई क्षेत्र है।

प्र. जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍यप्रदेश की जनसंख्‍या लगभग कितनी थी?

(अ) 19.98 करोड़

(ब) 11.29 करोड़

(स) 7.27 करोड़

(द) 2 करोड़

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या – जनगणना 2011 के अनुसार म.प्र. की जनसंख्‍या लगभग  7.27 करोड़ थी।

प्र. साई सेन्‍ट्रल रीजनल मध्‍यप्रदेश के कौन-से शहर में स्थित है?

(अ) इन्‍दौर

(ब) झॉंसी

(स) ग्‍वालियर

(द) भोपाल

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या – साई सेन्‍ट्रल डीजनरल सेन्‍टर म.प्र. के भोपाल शहर में स्थित है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *