नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. निम्‍न में से कौन-सा मध्‍य प्रदेश का सबसे ऊँचा शिखर है?

(अ) धूपगढ़

(ब) कलसुबाई

(स) पारसनाथ

(द) गुरू शिखर

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- धूपगढ़ म.प्र. का सबसे ऊँचा शिखर है, जो सतपुड़ा श्रेणी में है तथा 1350 मी. ऊॅंचा है।

प्र. हाल ही मे यह घोषणा की गयी है कि … जिला में 1500 करोड़ रूपये की रक्षा इकाई बनायी जाएगी।

(अ) देवास

(ब) भोपाल

(स) महू

(द) मुरैना

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- मुरैना में वर्तमान केन्‍द्र सरकार द्वारा 1800 करोड़ रूपये की रक्षा बनाने की घोषणा की गई।

प्र. हाल ही में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शिवराजसिंह चौहान द्वारा कौन-सी नई योजना शुरू की गयी थी?

(अ) सहयोग

(ब) आनंदम

(स) मुसकान

(द) हर्षोल्‍लास

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आनंदम् योजना प्रारम्‍भ की गई।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍य प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिजिटल डाकिया योजना कहॉं से शुरू की है?

(अ) भोपाल

(ब) जबलपुर

(स) रीवा

(द) इंदौर

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. सरकार ने डिजिटल डाकिया योजना इंदौर से प्रारम्‍भ की गई है।

प्र. बी फॉल कहॉं स्थित है?

(अ) भीमबेटका

(ब) पचमढ़ी

(स) रायसेन

(द) ग्‍वालियर

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के एकमात्र हिल स्‍टेशन पचमढ़ी में बी-फॉल स्थित है।

प्र. 14-वीं शताब्‍दी में मालवा क्षेत्रीय साम्राज्‍य स्‍थापित हुआ था, इसकी राजधानी क्‍या थी?

(अ) ग्‍वालियर

(ब) मांडू

(स) गोंड

(द) इंदौर

उत्‍तर- (ब)

प्र. मध्‍यप्रदेश खेल और युवा कल्‍याण के निदेशालय ने निम्‍नलिखित पुरस्‍कारों में से कौन-सा प्रस्‍तुत नहीं किया है?

(अ) विक्रम पुरस्‍कार

(ब) एकलव्‍य पुरस्‍कार

(स) वशिष्‍ठ पुरस्‍कार

(द) विश्‍वामित्र पुरस्‍कार

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. खेल और युवा कल्‍याण के निदेशालय ने, विक्रम पुरस्‍कार, एकलव्‍य पुरस्‍कार तथा विश्‍वामित्र पुरस्‍कार प्रस्‍तुत किया।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *