नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा प्रसिद्ध ‘तुलसी पुरस्‍कार’ निम्‍न क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(अ) लोक कला

(ब) साहित्‍य

(स) संगीत

(द) हिन्‍दी कविता

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या-  म.प्र. सरकार द्वारा दिया जाने वाला तुलसी पुरस्‍कार लोककला के क्षेत्र में दिया जाता है।

प्र. मध्‍यप्रदेश की राज्‍य सरकार ने मध्‍य भारत की किस नदी में रेत खुदाई पर अनिश्चित प्रतिबंध लगा दिया है?

(अ) ताप्‍ती

(ब) माही

(स) नर्मदा

(द) कोसी

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. की राज्‍य सरकार ने नर्मदा नदी में रेत खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही में नई खनन नीति के अनुसार इस नदी से रेत खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍य प्रदेश के निम्‍न शहरों में से कौन-से शहर को ‘मीट लवर्स पैराडाइस’ कहा जाता है?

(अ) जबलपुर

(ब) इंदौर

(स) देवास

(द) भोपाल

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या – म.प्र. के भोपाल को ‘मीट लवर्स पैराडाइस’ कहा जाता है।

प्र. मध्‍यप्रदेश के एक-दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान कौन है?

(अ) देवेन्‍द्र बुंदेला

(ब) रमीज खान

(स) पार्थ साहनी

(द) नमन ओझा

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के एक-दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान नमन ओझा है।

प्र. भारत में कौन-से वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य/राष्‍ट्रीय उद्यान ने प्रथम बार अधिकारिक और भूरसिंह बारहसिंगा नामक एक मैस्‍कॉट अपनाया है?

(अ) पारपाथा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

(ब) घाटीगॉंव वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

(स) कान्‍हा नेशनल पार्क

(द) बॉधवगढ़ नेशनल पार्क

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या– म.प्र. के कान्‍हा नेशनल पार्क ने प्रथम बार अधिकारिक तौर पर भू‍रसिंह बारहसिंगा नामक एक मैस्‍कॉट अपनाया है।

प्र. मध्‍यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करने वालो को पुरस्‍कृत करने के‍ लिए … के नाम पर एक पुरस्‍कार की स्‍थापना कि है?

(अ) निर्भया

(ब) अरूणा शॉनबाग

(स) इरोम शर्मिला

(द) ज्‍योति सिंह

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- म.प्र. सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करने वालों को पुरस्‍कृत करने के लिए अरूणा शॉनबाग के नाम पर पुरस्‍कार की स्‍थापना की।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *