नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मध्‍यप्रदेश में ‘माखनलाल चतुर्वेदी समारोह’ किस शहर में आयोजित किया जाता है?

(अ) ग्‍वालियर

(ब) जबलपुर

(स) भोपाल

(द) होशंगाबाद

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- म.प्र. में ‘माखनलाल चतुर्वेदी समारोह’ जबलपुर में आयोजित किया जाता है।

प्र. मध्‍य प्रदेश के कौन-से स्‍थान को ‘नृत्‍य के महोत्‍सव’ के लिए जाना जाता है?

(अ) ओरछा

(ब) भोपाल

(स) चंदेरी

(द) खजुराहों

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के खजुराहों में प्रत्‍येक वर्ष फरवरी में नृत्‍य महोत्‍सव मनाया जाता है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍य प्रदेश का प्रसिद्ध कपड़ा कौन –सा है, जिसका आगमन का पता 1305 है, ईसवीं में अलाउद्दीन –खिलजी से लगाया जा सकता है?

(अ) कोसा

(ब) चिकनकारी

(स) चंदेरी

(द) जरदोसी

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- चंदेरी कपड़े से 1305ई. में अलाउद्दीन खिलजी के आगमन का पता चलता है।

प्र. निम्‍‍नलिखित में से कौन-सा क्रिकेट स्‍टेडियम ग्‍वालियर में स्थित है?

(अ) सवाई मान सिंह क्रिकेट स्‍टेडियम

(ब) रूपसिंह क्रिकेट स्‍टेडियम

(स) होल्‍कर क्रिकेट स्‍टेडियम

(द) नेहरू इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- ‘रूपसिंह क्रिकेट’ स्‍टेडियम ग्‍वालियर में स्थित है।

प्र. मुकुंदपुर मे दुनिया का पहला व्‍हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन किया गया है। यह मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(अ) रीवा

(ब) सागर

(स) छिंदवाड़ा

(द) सतना

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के सतना जिले में स्थित मुकुंदपुर में पहली व्‍हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन किया गया।

प्र. मध्‍यप्रदेश के किस शहर को ‘झीलों’ का शहर कहा जाता है?

(अ) इंदौर

(ब) जबलपुर

(स) भोपाल

(द) सागर

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के भोपाल को ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *