नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा उर्दू साहित्‍य में काम करने के लिए कौन-सा पुरस्‍कार दिया जाता है?

(अ) कबीर सम्‍मान

(ब) इकबाल सम्‍मान

(स) सदात हुसैन मिंटो पुरस्‍कार

(द) कैफी आजमी पुरस्‍कार

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या – म.प्र. सरकार द्वारा उर्दू साहित्‍य के लिए इकबाल सम्‍मान दिया जाता है। इसके अंतर्गत 2 लाख रूपये दिये जाते है।

प्र. देवी अहिल्‍या बाई पुरस्‍कार किस वर्ष में स्‍थापित किया गया था?

(अ) 1990

(ब) 1995

(स) 1997

(द) 2002

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या– देवी अहिल्‍याबाई पुरस्‍कार की स्‍थापना 1997 में लोक सेवा के क्षेत्र में हुई।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. निम्‍निलिखित में से किस जिले में मध्‍यप्रदेश का सर्वप्रथम मेगा फूड पार्क स्‍थापित किया गया था?

(अ) ख्‍रगोन

(ब) देवास

(स) भोपाल

(द) सतना

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- खरगोन में सर्वप्रथम मेगा फूड पार्क स्‍थापित किया गया था।

प्र. मध्‍य प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्‍या में आयुध कारखाने उपस्थित है?

(अ) इंदौर

(ब) भोपाल

(स) जबलपुर

(द) ग्‍वालियर

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के जबलपुर में केन्‍द्र संचालित आयुध कारखाने हैं।

प्र. मध्‍य प्रदेश में स्थित ‘मलाजखंड खदान’ किस खनिज से जुड़ा है?

(अ) बॉक्‍साइट

(ब) तॉंबा

(स) चूना पत्‍‍थर

(द) मैंगनीज

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के बालाघाट में स्थिततत मलाजखंड खदान ‘तॉबा’ के लिए प्रसिद्ध है।

प्र. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च मध्‍य प्रदेश में किस जगह पर स्थित है?

(अ) भोपाल

(ब) इंदौर

(स) ग्‍वालियर

(द) जबलपुर

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्‍ड रिसर्च भोपाल में स्थित है।

प्र. मध्‍य प्रदेश में किस जिले में शिक्षा के दो उच्‍च संस्‍थान है, आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान) और आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्‍थान) ?

(अ) भोपाल

(ब) उज्‍जैन

(स) इंदौर

(द) जबलपुर

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या– म.प्र. के इंदौर जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान और भारतीय प्रबंधन संस्‍थान दोनों स्‍थापित हैं।

प्र. 1980 में मध्‍यप्रदेश से कौन से प्रमुख व्‍यक्ति ने ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की स्‍थापना की थी?

(अ) शंकरदयाल शर्मा

(ब) कैलाश सत्‍यार्थी

(स) लता मंगेशकर

(द) दीनदयाल उपाध्‍याय

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- 1980 में कैलाश सत्‍यार्थी ने ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की स्‍थापना की जिसके लिए उन्‍हें नोबल पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।

प्र. मध्‍य प्रदेश के किस स्‍थान को ‘मध्‍य प्रदेश का डेट्राइट’ के नाम से जाना जाता है?

(अ) जबलपुर

(ब) अशोक नगर

(स)‍ इंदौर

(द) पीथमपुर

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या– ऑटो मोबाइल के लिए प्रसिद्ध पीथमपुर को ‘म.प्र. का डेट्राइट’ कहा जाता है, इसे म.प्र. का सूखा बंदरगाह भी कहा जाता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *