नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. ‘इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय’ मध्‍यप्रदेश मे किस जगह पर स्थित है?

(अ) जबलपुर

(ब) इंदौर

(स) उज्‍जैन

(द) भोपाल

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में है। यह भारत का एकमात्र मानव संग्रहालय है।

प्र. ‘राखी की चुनौती’ किसकी रचना है?

(अ) सुभद्रा कुमारी चौहान

(ब) हरिशंकर परसाई

(स) माखनलाल चतुर्वेदी

(द) फिरक गोरखपुरी

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- ‘राखी की चुनौती’ सुभद्राकुमारी चौहान की रचना है। इनकी अन्‍य रचनाऍं मुकुल, बिखरे मोती, त्रिधारा , सभा के खेल, सीधे  सादे चित्र।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. ‘सीहोनीया’ मध्‍यप्रदेश के‍ किस जिले में स्थित है?

(अ) भिंड

(ब) मुरैना

(स) ग्‍वालियर

(द) श्‍योपुर

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- ‘सीहोनिया’ एक जैन मंदिर है, जो मुरैना में स्थित है।

प्र. …… साहित्‍य में रचनात्‍मक लेखन‍ का सम्‍मान करने के लिए इकबाल पुरस्‍कार दिया जाता है?

(अ) हिंदी

(ब) फारसी

(स) खरोष्‍ठी

(द) उर्दू

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- उर्दू साहित्‍य में रचनात्‍मक लेखन का सम्‍मान करने के लिए इकबाल पुरस्‍कार दिया जाता है, इसके अंतर्गत 2 लाख रूपये प्रदान किए जाते हैं।

प्र. सचिन तेंदुलकर ने प्रथम एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय दोहरा शतक मध्‍य प्रदेश पर किस मैदान मे मारा था?

(अ) कप्‍तान रूप सिंह स्‍टेडियम

(ब) नेहरू स्‍टेडियम

(स) होल्‍कर क्रिकेट स्‍टेडियम

(द) ग्‍वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- म.प्र. में स्थित कप्‍तान रूप सिंह (ग्‍वालियर) स्‍टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाये थे।

प्र. किस खेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍य खेल माना जाता है?

(अ) कबड्डी

(ब) वॉलबॉल

(स) स्‍क्‍वाश

(द) मलखम्‍भ

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- 10 अप्रैल 2013 से मलखम्‍भ को म.प्र. का राज्‍य खेल घोषित किया गया।

प्र. सिंगरौली जिला कब अस्तित्‍व में आया था?

(अ) 24 मार्च,2007

(ब) 24 मई, 2008

(स) 22 अक्‍टूबर, 2009

(द) 31 नवम्‍बर, 2010

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या– सिंगरौली जिला 24 मई, 2008 को सीधी से अलग होकर अस्तित्‍व में आया।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *