नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. ‘भगोरिया’ उत्‍सव निम्‍न में से किस क्षेत्र में आयोजित किया जाता है?

(अ) इंदौर

(ब) होशंगाबाद

(स) भोपाल

(द) झाबुआ

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- ‘भगोरिया’ भीलों का प्रमुख त्‍यौहार है जो झाबुआ क्षेत्र में आयोजित किया जाता है।

प्र. संगीत के क्षेत्र में युवाओं के बीच रचनात्‍मकता को प्रोत्‍साहित करने के लिए वर्ष 1992-93 में …… पुरस्‍कार की स्‍थापना की गई थी।

(अ) ए.आर. रहमान पुरस्‍कार

(ब) भीमसेन जोशी पुरस्‍कार

(स) कुमार गंधर्व पुरस्‍कार

(द) आर.डी. बर्मन पुरस्‍कार

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- संगीत के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्‍साहित करने के लिए 1992-93 में कुमार गंधर्व पुरस्‍कार की स्‍थापना की गई थी।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍य प्रदेश के उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थायी बेंच निम्‍नलिखित शहरों में से कहॉं उपस्थित है?

(अ) सीहोर

(ब) भोपाल

(स) ग्‍वालियर

(द) विदिशा

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. की हार्इ कोर्ट 1956 में जबलपुर में स्‍थापित की गई तथा दो खंड पीठ ग्‍वालियर व इंदौर का प्रावधान किया गया।

प्र. मध्‍य प्रदेश के कौन-से जिले में एक यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल स्थित है?

(अ) छतरपुर

(ब) रायसेन

(स) उपरोक्‍त दोनों ही

(द) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

उत्‍तर- (स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के छतरपुर में खजुराहों तथा रायसेन स्थित सॉची एवं भीमबै‍ठका यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर में सम्मिलित हैं।

प्र. मध्‍य प्रदेश के किस हिस्‍से में दुनिया का सबसे पुराने पौधे के जीवाश्‍म पाए गए हैं?

(अ) छिंदवाड़ा

(ब) चित्रकूट

(स) छतरपुर

(द) होशंगाबाद

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- हाल ही में चित्रकूट से दुनिया के सबसे पुराने पौधे का जीवाश्‍म खोजा गया है।

प्र. मध्‍य प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहम्‍मद समीर दाद किस खेल से सम्‍बंधित है?

(अ) हॉकी

(ब) क्रिकेट

(स) शतरंज

(द) भारोत्‍तोलन

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहम्‍मद समीर दाद हाकी टीम के सदस्‍य रहे।

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान के अनुसार एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(अ) सम्‍पत्ति का अधिकार

(ब) अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अधिकार

(स) समानता का अधिकार

(द) जीवन का अधिकार

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- सम्‍पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार न होकर कानूनी (वैधानिक) अधिकार है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *