नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. निम्‍न में से कौन-सा शहर भारत का इलेक्‍ट्रॉनिक शहर के नाम से जाना जाता है?

(अ) पुणे

(ब) नोएडा

(स) हैदराबाद

(द) बेगलुरू

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- भारत का इलेक्‍ट्रॉनिक शहर बेंगलौर को कहा जाता है।

प्र. निम्‍न में से कौन-सा सबसे पुराना स्‍मारक है?

(अ) ताजमहल

(ब) अजंता गुफाऍं

(स) आमेर किला

(द) मेहरानगढ़ किला

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- अजंता गुफाएँ सबसे पुराना स्‍मारक है।

प्र. प्रत्‍येक वर्ष विश्‍व साक्षरता दिवस किस दिनांक को मनाया जाता है?

(अ) 5 अप्रैल

(ब) 8 सितम्‍बर

(स) 24 जून

(द) 20 अगस्‍त

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या– मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्‍येक वर्ष 8 सितम्‍बर को मनाया जाता है। यूनेस्‍को ने 7 नवम्‍बर 1965 में ये फैसला किया कि अन्‍तर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस हर वर्ष 8 सितम्‍बर को मनाया जाएगा।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है?

(अ) महाराष्‍ट्र

(ब) मध्‍यप्रदेश

(स) कर्नाटक

(द) राजस्‍थान

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या- दिलवाड़ा मंदि पॉंच मंदिरों का एक समूह है। ये राजस्‍थान के सिरोही जिले के माउंटआबू नगर में स्थित है। इन मंदिरों का निर्माण ग्‍यारहवी और तेरहवीं शताब्‍दी के बीच हुआ था। यह मंदिर जैन धर्म के तीर्थकरों को समर्पित है।

प्र. निम्‍न में से कौन-सा भारत में सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार है?

(अ) शौर्य चक्र

(ब) महावीर चक्र

(स) कीर्ति चक्र

(द) परम वीर चक्र

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्‍च सैन्‍य अलंकरण है, जो दुश्‍मनों की उपस्थित में उच्‍च कोटि की शूरवीरता एवं त्‍याग के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्‍कार की स्‍थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी।

प्र. निम्‍न में से किस एक शहर में भारत का पहला ऊर्ध्‍वाधर उद्यान है?

(ब) बैंगलुरू

(ब) हैदराबाद

(स) कोची

(द) मुम्‍बई

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- भारत का पहला ऊर्ध्‍वाधर उद्यान बैंगलोर में स्‍थापित किया गया है। वर्टिकल गार्डन या लिविंग वाल्‍स कुछ हरियाली के प्रयोगों में से एक है, जिससे गर्मी और धूल-धुऍं से बचाव होता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *