नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन सी मिटृी, नदियों के तलछट से बनी होती है, एवं जिसमें पोटाश अधिक लेकिन फास्‍फोरस कम होता है?

(अ) लैटेराइट मिटृी

(ब) काली मिटृी

(स) जलोढ़ मिटृी

(द) लाल और पीली मिटृी

उत्‍तर – (स)

व्‍याख्‍या – जलोढ़ मिटृी वह मृदा है जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लायी जाती है तथा कही अन्‍यत्र जमा होती है यह मिटृी भुरभुरी होती है। जिसमें सिल्‍ट तथा मृत्तिका के महीन कण, बालू , बजरी पाई जाती है।

प्र. भारत में, राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस….. की जन्‍म और मृत्‍यु जयंती के रूप में मनाया जाता है।

(अ) डॉ. हरगोविंद खुराना

(ब) डॉ. सतीश चंद्र

(स) डॉ. बिधान चंद्र रॉय

(द) डॉ. सारंगी

उत्‍तर – (स)

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्‍लाउड सीडिंग की प्रक्रिया में बादलों में कौन से रसायन का छिड़काव किया जाता है?

(अ)‍ सिल्‍वर फ्लोराइड

(ब) सिल्‍वर ब्रोमाइड

(स) सिल्‍वर क्‍लोराइड

(द) सिल्‍वर आयोडाइड

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – कृत्रिम बारिश के जरिये बादलों की भौतिक अवस्‍था में आर्टिफिशियल तरीके से बदलाव लाया जाता है जो इसे बारिश के अनुकूल बनाता है। यह प्रक्रिया क्‍लॉउड़ सीडिंग कहलाती है। इसमें सिल्‍वर आयोडाइड का उपयोग किया जाता है।

प्र. राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्‍ल्‍यूपी) योजना ….. द्वारा शुरू की गई है।

(अ) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(ब) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(स) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(द) पेयजल और स्वच्‍छता मंत्रालय

उत्‍तर – (द)

व्‍याख्‍या – यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्‍या को दूर करने के लिए शुरू की गई सरकारी योजना है। यह योजना 1986 में राष्‍ट्रीय पेयजल मिशन के नाम से शुरू की गई।

प्र. मध्‍यप्रदेश के रिलो जनजातीय गीत, किस जनजाति द्वारा गाए जाते हैं?

(अ) मारिया

(ब) गोंड

(स) भारिया

(द) भील

उत्‍तर – (अ)

व्‍याख्‍या – रिलो गीत मुडिया या मारिया जनजाति द्वारा विवाह के अवसर पर गाया जाता है। जो स्‍त्री तथा पुरूषों द्वारा बारी-बारी से गाया जाता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *